आज की इस पोस्ट में हम Corel Draw के दो अत्यंत महत्वपूर्ण टाइपिंग टूल के बारे में जानेंगे की दोनों का क्या use है
तथा दोंनो में क्या अंतर है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट की
ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर कमेंट कर हमें बताए की पोस्ट आपको कैसी लगी.
Corel Draw में दो
प्रकार के Text Tool होते है Artistic एवं Paragraph, यह Corel Draw में सबसे
ज्यादा प्रयोग किये जाने वाले टूल है चाहे कोई डिजाईन बनानी हो या फिर कोई भी मैगज़ीन इस टूल के
बिना कुछ भी संभव नहीं हैइसका
आइकॉन A जैसे होता है.
Artistic Text Tool और Paragraph
Text Tool में अंतर
Artistic Text Tool : जब हम टेक्स्ट टूल
पर क्लिक करके पेज पर सीधे ही टाइपिंग स्टार्ट कर देते हैं तो वो Artistic Text होता है इसे आप डायरेक्ट एडिट और सेलेक्ट कर सकते हैं, आर्टिस्टिक टूल का
प्रयोग हम एक या दो लाइन्स को टाइप करने के लिए करते है. इसका साइज़ छोटा या बड़ा
करने के लिए Window Key –
Ctrl+8 और Ctrl+2 दबाएँ.
Paragraph Text: जब हम टेक्स्ट टूल
को सेलेक्ट कर तथा पेज पर Drag
करके
एक Text Box बना देते हैं. और फिर टाइप करना शुरू करते
हैं तो उसे Paragraph
Text कहते हैं. इसे
हम Direct Edit नहीं कर सकते इसके
लिए हमें पहले बॉक्स पर दो बार लेफ्ट क्लिक करना होता है फिर इसे Edit कर सकते हैं. पैराग्राफ टेक्स्ट टूल का प्रयोग brochures, newsletters, catalogues, magazine तथा books को टाइप करने के लिए प्रयोग किया जाता है.
Photoshop और CorelDraw क्या है तथा दोनों के बीच में क्या अंतर है?
अंत में
आशा है की पूरी
पोस्ट को पढने के बाद आपको Corel Draw के दोनों Tools Artistic Text Tool and Paragraph Text
Tool के बीच में अंतर समझ में आ गया होगा.
CCC Digital Finance Important Questions with Answer in Hindi
100 CCC Exam 2021 Important Objective Questions with Answer in Hindi
100 CCC Exam 2021 True and False Hindi Pdf Free Download
100 Important CCC Exam 2021 True and False Questions in Hindi
100 Important CCC Question with Answer in hindi 2021
100 Most Important Full Form for CCC Examination in 2021
30 CCC Libre Office Writer Important Question with Answer in Hindi
40 CCC Libre Office Calc Important Question with Answer in Hindi