Excel में महीने के नाम को नंबर में बदलने का तरीका
How to Convert Month Name to Month Number in Excel in Hindi- अगर आपके पास Excel में किसी सेल में महीने का नाम (जैसे January, February, March) लिखा हुआ है और आप इसे महीने के नंबर (जैसे 1, 2, 3) में बदलना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।
Month फ़ंक्शन के उपयोग द्वारा
नीचे, मेरे पास एक डेटा सेट है जहां मेरे पास कॉलम ए में महीनों के नाम हैं, और मैं कॉलम बी में उनके महीने के नंबर को प्राप्त करना चाहता हूं।
ऐसा करने के लिये हमे निम्न फॉर्मूला का प्रयोग करना होगा जो यहां दिया गया है:
=Month(“1″&A2)
उपरोक्त फॉर्मूला एक्सेल के लिए महीने के नाम को महीने के नंबर मे परिवर्तित कर देगा।
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको एक्सेल मे month के नाम को नंबर मे परिवर्तित करना आ गया होगा।