आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की अपने Computer के Data को किसी और से सुरक्षित रखने के लिए Computer
मे Password कैसे लगाए, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे तथा पोस्ट पसंद आने पर
Share और Subscribe जरूर करे
ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
How to Protect Computer with Password
मे अक्सर देखा होगा की Computer खोलने
के उपरांत उसमे एक Window दिखाई देती है जिसमे हमे User
name और Password देना होता है बिना user
name और Password जाने हुए हम उस Computer
को नहीं खोल सकते तो आज की पोस्ट मे हम जानेंगे की Computer
मे Password किस प्रकार से लगाया जाता
है इसके लिए नीचे कुछ आसान steps बताए है जिन्हे follow
करते हुए आप भी अपने Computer मे अपने
मनपसंद Password लगा सकते है।
Simple steps to create a password in computer
1. सबसे पहले Start बटन
पर click कीजिये ।
2. Control Panel को open करे।
3. इस Control Panel मे
User Account option को खोलिये।
4. इसमे दिये गए create a password for
your account पर click करे।
5. इसमे दिये गए New Password box में अपना पासवर्ड डाले।
6. दोबारा Confirm New Password box में उसी पासवर्ड को डाले।
7. उसके बाद type a password hint में आप अपने password के लिये कोई भी hint
दे सकते है यह तब काम आता है जब आप अपने password को भूल जाते हो।
8. अब Create Password बटन पर click करे।
9. अब आपका Computer Password से सुरक्षित हो चुका है।
इसे देखने के लिए एक बार Computer को
पुनः Restart करे और अब आप देखेंगे जो Computer पहले बिना Password के open होता था अब उसमे Window को खोलने के लिए Password
की जरूरत पड़ती है। अगर आपको इस लगाए गए Password को बदलना या हटाना हो तो फिर से पूरी प्रक्रिया को दोबारा कर Password
को Change भी कर सकते है और Remove भी कर सकते है।
DIFFERENCE BETWEEN BRANDED AND ASSEMBLED COMPUTER IN HINDI
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है] – New!
अंत मे
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Computer मे Password कैसे लगाए समझ मे आ गया होगा। अगर
इस पोस्ट से संबन्धित कोई प्रशन हो तो Comments कर पूछ
सकते है। आपके सवालो का जवाब हमारी टीम जल्द ही देगी।