अक्सर students को इस बात को लेकर Confusion रहती है की Save और Save as option दोनों ही लगभग
सभी Softwares में दिए होते है आखिर इनका मतलब क्या है तो इसी Confusion को हम आज की इस पोस्ट के माध्यम से दूर करेंगे की
आखिर Save and Save as option क्या होते है और दोनों में क्या अंतर है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे
एवं पोस्ट पसंद आने पर Share
और Subscribe जरूर
करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
ToggleDifference Between Save and Save as
Save Option
Save option के द्वारा हम किसी भी फाइल को एक नाम
देकर Save अर्थात सुरक्षित करने के कार्य करते है की हम उस Save फाइल को पुनः उसके
दिए गए नाम से खोले सके. Save करने से किसी भी फाइल को हम दोबारा पा सकते है
क्योकि आप सभी जानते हो की computer एक इलेक्ट्रॉनिक device है जो की लाइट जाने अथवा
किसी अन्य कारण से बंद हो जाने पर अगर आपकी फाइल Save है तो हम उसे दोबारा सिस्टम
को खोलकर पा सकते है इसलिए काम करते समय अक्सर ध्यान देना चाहिए की फाइल को कुछ
समय के पश्चात Save करे रहे इसकी Save करने की Shortcut key Ctrl +S होती है.
अतः हम कह सकते है की Save के द्वारा हम बनाई गई
फाइल को नाम देकर Save करने का कार्य करते है.
Save As Option
इस option के द्वारा हम पहले से Save File को
किसी अन्य नाम से Save करने और उस फाइल की लोकेशन बदलने का कार्य करते है या कह
सकते है की पहले से बनी फाइल को किसी अन्य नाम से Duplicate copy बनाने का कार्य
करते है.
Save As की Shortcut Key F12 होती है.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद समझ में आ गया होगा की Save and Save as में क्या Difference है, अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है
जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े