आज की इस पोस्ट मे
आप पढेंगे की Track Change क्या होता है तथा इसका MS Word के अंतर्गत क्या Use है, तो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे
एवं पोस्ट पसंद आने पर Share
और Subscribe जरूर
करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को मिलती रहे।
Table of Contents
Toggle Benefits of
Track Changes
Track changes को समझने से पहले
इसके लाभ को जान लेते है की Track Changes को लगाने के क्या फायदे है :-
Track Changes लगाने के बाद हमारे
द्वारा किये जाने वाले changes highlight हो जाते है जिससे यूजर उन्हें आसानी से ढूढ़ सकता है और सही की दशा में किये गए changes को Accept कर सकता है और गलत होने
पर उसे Reject (हटा) सकता है.
Meaning of Track Changes
Track Changes जैसा की नाम से प्रतीत होता है अगर हम पहले से type
पैराग्राफ में किसी लाइन या वर्ड को एडिट करना है और हमने Track Change लगा रखा है
तो हमारे द्वारा उस पैराग्राफ में किया जाने वाला change हाईलाइट हो जाता है यह हम
कह सकते है की Track Change का मतलब पैराग्राफ में टाइप लाइन में एडिटिंग करना.
Use of Track Changes
Ms word में Track Change Option
Review Menu के अंतर्गत आता है. Track change option पर क्लिक करते ही यह एक्टिव
हो जाता है और हमारे पहले से type पैराग्राफ में कोई भी changes करने पर changes
highlight हो जाते है जिसे user आसानी से चेक कर सकता है.
How to Accept और Reject Track
Changes
Accept और Reject option Track
Changes को लगाने के बाद कार्य करते है. इन option की सहायता से हम Track Changes
द्वारा highlight changes को Accept और Reject कर सकते है जिसके कारण हमारे पहले
से type document पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
अगर Track changes को लगे हुए
डाक्यूमेंट्स से हटाना है तो पुनः Track Changes option पर क्लिक कर और आपके
डाक्यूमेंट्स से Track Changes Remove हो जायेगा.
How to Change Track Changes Color
Track Changes द्वारा Highlight
Color को change करने के लिए Track changes Option में दिए change Tracking Option
पर क्लिक करे. और इसके अंदर दिए हुए Markup कलर को अपनी आवश्यकता नुसार कलर में
change कर ले तथा और जो भी Track changes से समबन्धित setting करना चाहते है उसे
यहाँ से change कर सकते है.
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Track Change क्या होता है तथा
इसका MS Word के अंतर्गत क्या Use है, इससे समबन्धित बहुत
सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है
जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Microsoft Word Home Tab Functions [Options]
Microsoft Word Insert Tab Functions [Options]
POWER POINT SIMPLE NOTES WITH SHORTCUT KEYS
Steps to Insert Header and Footer in Ms Word
Steps to Print a Document in Ms Word, Print Settings in hindi
What is Change Case option and its use in Ms Word in Hindi
How to create table in ms word and its formatting with example
How to insert Watermark in Ms Word with Example
How to protect Ms Word file with password [Ms Word की File को Password द्वारा कैसे Protect करे]