Ms Word और Ms Excel दोनों ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्लीकेशन प्रोग्राम का एक हिस्सा हैं लेकिन अपने उपयोग और कामकाज के मामले में एक दूसरे से
अलग हैं। आज की इस पोस्ट में हम MS Word और MS Excel के बीच के 10 अंतर और समानताओ को जानेंगे,
तो पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट जरूर करे
और बताए की यह पोस्ट आपको कैसी लगी.
10 Differences between Ms Word and Ms
Excel
1. MS Word एक प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग पत्र, निबंध, नोट्स आदि लिखने के
लिए किया जाता है। जबकि,
MS Excel एक स्प्रेडशीट
सॉफ्टवेयर है, जहाँ नुमेरिकल और अल्फाबेटिकल के मान में एक बड़ी
मात्रा में डेटा या सूचना को एक व्यवस्थित सारणीबद्ध तरीके से सहेजा जाता है।
2. Microsoft Word फ़ाइल के लिए फ़ाइल एक्सटेंशन “.doc” है जबकि Microsoft Excel फ़ाइल
के लिए फ़ाइल का एक्सटेंशन “.xls” है.
3. Microsoft Word ग्रामर संबंधी
त्रुटियों का पता स्वयं लगा लेता है जबकि Excel स्प्रेडशीट व्याकरण संबंधी
त्रुटियों का स्वयं पता नहीं लगा पाता है.
4. Ms Word में एक सूत्र मैन्युअल रूप से लिखा जाता है
और यह सॉफ्टवेयर अपने आप गणना नहीं कर सकता है जबकि एक्सेल स्प्रेडशीट में एक
सूत्र दर्ज करने के बाद, यह अपने आप गणना आसानी से कर सकता है.
5. एक्सेल विश्लेषण और सांख्यिकीय
विश्लेषण का उपयोग करने में मदद करता है जबकि वर्ड में ऐसा नहीं होता है।
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
6. Word में बहुत सारी उन्नत स्वरूपण क्षमताएँ हैं जो Excel में मौजूद नहीं हैं।
7. Ms Word में सांख्यिकीय विश्लेषण और डेटा का
विभाजन जटिल है जबकि Excel में सांख्यिकीय विश्लेषण और डेटा का विभाजन करना बहुत
आसान है
8. दोनों सॉफ्टवेयर के मेनू में अंतर है जैसे Ms
Word में Reference और Mailing मेनू है जबकि Excel में इनकी जगह Formulas और Data
मेनू स्थित है.
9. Ms Excel में किसी बड़े Database को फ़िल्टर करने
के लिए फ़िल्टर आप्शन दिया गया है जबकि Ms Word में ऐसा कोई आप्शन नहीं है जिससे
किसी बड़े डाटा में कुछ स्पेशल एंट्री को फ़िल्टर किया जा सके.
10. Ms Word के अंतर्गत पेज को डॉक्यूमेंट कहा जाता
है जबकि एक्सेल में एक पेज को शीट तथा शीटों के कलेक्शन को वर्कबुक कहा जाता है.
इसमें पेज Tabular form में होता है जिसमे कई सारी रो तथा कॉलम दी रहती है और जहा
ये रो और कॉलम मिलती है तो एक बॉक्स बनता है जिसे सेल कहा जाता है हम इसी सेल में
अपना डाटा इंटर करते है इसमें हम आसानी से डाटा का जोड़, गिनती आदि कर सकते है जबकि
Ms word में यह सभी संभव नहीं है.
इस प्रकार से हम देख सकते है की Ms Word और Ms
Excel में उपरोक्त निम्नलिखित अंतर है.
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
10 Similarities between
Ms Word and Ms Excel
1. दोनों ही सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा
निर्मित है.
2. दोनों ही सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर
के अंतर्गत आते है.
3. दोनों में ही कुछ बारे जैसे टाइटल बार, मेनू बार,
formatting बार आदि बारे लगभग एक समान है.
4. दोनों ही सॉफ्टवेयर में हम डाटा को चार्ट में
प्रदर्शित कर सकते है.
5. दोनों में ही हम कट, कॉपी, पेस्ट तथा हाइपरलिंक जैसे
आप्शन का प्रयोग कर सकते है.
6. दोनों में हम हैडर और फूटर का इस्तेमाल कर सकते
है.
7. दोनों हो सॉफ्टवेयर एक ऑफिस सूट के अंतर्गत आते
है.
8. दोनों ही सॉफ्टवेयर में बनाई गई फाइल को हम
पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते है.
9. दोनों ही सॉफ्टवेयर में हम मैक्रो आप्शन का प्रयोग
कर डाटा को टाइप करने के साथ-साथ रिकॉर्ड भी कर सकते है और जब चाहे उसे दोबारा रन
कराकर वापस पा सकते है.
10. दोनों हो सॉफ्टवेयर में हम शेप, सिंबल तथा वर्ड आर्ट
जैसे आप्शन का प्रयोग पेज में डिजाईन बनाने के लिए कर सकते है.
इस प्रकार से हम देख सकते है की Ms Word और Ms
Excel में अन्तर के साथ-साथ बहुत सारी चीजे एक समान भी है.
What is wrap text in excel in hindi
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद आपको MS Word और MS Excel के बीच अंतर
और समानताओ के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Word या Excel से
सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके
सवालो का जवाब आप को देगी.
Difference Between Save and Save as in Hindi
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
Find, Replace and Go To option use in Ms Word