Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel

आज की इस
पोस्ट में हम जानेंगे की
 (How to Hide and Remove Zeros
(0) Values in Excel)
 Excel की
किसी डाटा शीट में बीच में कुछ
0 आए है और आप चाहते है की यह
सभी
0 छिप(Hide) जाए तो हम इसे कैसे
आसानी से छिपा सकते है
, तो इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से
पढ़ियेगा तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स के माध्यम से हमें बताए की यह
पोस्ट आपको कैसी लगी.
  


Automatically Hide Zero (0) Values ​​in Cells 

 

एक्सेल में इसके लिए पहले से एक इनबिल्ट
फंक्शनलिटी है जो आपको पूरे वर्कशीट में दिए गए शून्य (0) मानों को अपने आप से
छिपा (Hide) देता है।

मान लीजिए कि आपके पास नीचे दिखाए गए अनुसार एक डेटासेट
हैं और आप इसमें दिए गए सभी शून्य मानों को छिपाना चाहते हैं और इसके स्थान पर एक खाली
(Blank) सेल दिखाना चाहते हैं तो आप ऐसा
आसानी से कुछ चरणों के द्वारा कर सकते है जो इस प्रकार से है :-


1. सबसे पहले वह वर्कशीट खोले जिसमें आप सभी शून्य
(0) मान को छिपाना चाहते हैं


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


2. इसके बाद उपर टाइटल बार में लेफ्ट हैण्ड साइड
पर दिए गए ऑफिस बटन को क्लिक कर इसमें नीचे की ओर दिए गए Excel Option पर क्लिक
करे.


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


3-  इसमें
दिए गए Advance Option के अंतर्गत नीचे की ओर दिए हुए Display Option for this
Worksheet में दिए
show a
zero in cells that have zero values
के
सामने लगे टिक को अनटिक कर ok Button को press करे आप देखेंगे की आपके द्वारा
सेलेक्ट की गई वर्कबुक से सारे zero (0) अपने आप गायब हो गए.


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


इस प्रकार से आप अपनी वर्कबुक से zero (0) को
छिपा (Hide) कर सकते है.


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


Hide Zero (0) Values ​​in Cells Using Conditional Formatting


1. सबसे पहले उस डेटासेट का चयन करें जिसमे दिए गए
शून्य (0) मान को छिपाना है.


2. इसके बाद Home Tab के अंतर्गत दिए गए Conditional Formatting option पर क्लिक करें


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


3. इसमें दिए हुए हाइलाइट
सेल्स रूल्स
आप्शन पर माउस को रखें और जो विकल्प दिखाई दें
रहे है
, उनमें से Equal To …(बराबर) विकल्प पर क्लिक करें।


4. इस बॉक्स में Equal To (बराबर) डायलॉग बॉक्स में, बाएं तरफ
दिए बॉक्स में
‘0’ लिखे।


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


5. Format ड्रॉप-डाउन बॉक्स में दिए गए फॉर्मेट में
से
कस्टम फॉर्मेटपर
क्लिक करें।


6. इसमें दिए गए फॉण्ट कलर ड्रॉप-डाउन से, सफेद रंग को चुन ok बटन पर क्लिक करें।


How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


उपरोक्त चरण उन सभी सेल के फ़ॉन्ट कलर को बदल
देते हैं जिनमें शून्य (0) लिखा होता हैं और सभी सेल खाली दिखाई देने लगती है।


Find and Remove Zeros (0) in Excel


उपरोक्त सभी विधियों में, मैंने आपको सेल में 0 मान को छिपाने के तरीके बताए हैं, लेकिन सेल में अभी भी zero (0) का मान बना हुआ
है।

यदि आप चाहते है की डेटासेट से Zero (0) Remove
हो जाए
, तो नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करें:

1. सबसे पहले पूरे डेटासेट को सेलेक्ट करे जिसमे से
Zero(0) value को remove करना है.


2. इसके बाद होम टैब पर क्लिक कर Find and Replace
Option पर क्लिक करे अथवा Replace की शॉर्टकट की “Ctrl+H” को प्रेस करे.   


3. ड्रॉप-डाउन में दिखाए गए विकल्पों में ‘Find
and Replace
बॉक्स में, निम्नलिखित बदलाव
करें:


4. Find What फ़ील्ड में, 0 को दर्ज करें.


5. Replace With फ़ील्ड में, कुछ भी दर्ज न करें अर्थात इसे खाली छोड़ दें.


6. इसके बाद ‘Find and Replaceबॉक्स में दिए गए option Match entire cell
contents बटन पर क्लिक करें जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है. 

 

How to Hide and Remove Zeros (0) Values in Excel


7. इसके बाद Replace All option पर क्लिक करें

उपरोक्त चरण तुरन्त उन सभी सेल को बदल देंगे जिनमे
शून्य (Zero) value लिखी होगी।

How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]

How To Enable Autosave Option in Ms Word And Excel In Hindi

How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi

 

अन्त में

आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको समझ में आ
गया होगा की Excel की Worksheet में से Zero(0) Values को कैसे Hide अथवा Remove
कर सकते है. 


10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi

15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet

6 Common Types of Excel Errors with Example in Hindi

Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है

Best 8 Uses of MS Excel in Our Daily and Business life

Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Company

Excellent Computer Education    (A unit of Excellent Educational Welfare Society) is provided to basic computer knowledge through this blog.

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Artificial Intelligence
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google News
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • आनलाइन टेस्ट [Online Test]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]

Category

Excellent Computer Education Indira Nagar Provide Job Oriented Computer Training Online and Offline both very low price. 

Terms of Use

Accessibility

FAQs

Terms & Conditions

Privacy Policy

Career

Download Our App

© 2024 Created with Excellent Computer Education, Lucknow