इस पोस्ट के द्वारा आप जान पाएंगे कि Excel में किसी पॉजिटिव
नंबर्स के आगे प्लस (+) के साइन को कैसे ऐड किया
जाता है क्योकि Excel में आप किसी भी नंबर के सुरुवात में Plus(+) के Sign को Add
नहीं कर सकते, तो इस कार्य को कैसे किया जा सकता है इसके लिए पूरी पोस्ट को ध्यान
से पढ़े की कैसे हम आसानी से किसी नंबर के आगे Plus(+) को add कर सकते है ।
How to Add Plus (+) Sign Before Numbers in Excel
यदि आप पहले से किसी दी गई डाटा शीट में पॉजिटिव संख्याओं
से पहले Plus(+) Sign को add करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे
दिए गए स्टेप्स का प्रयोग करे जिसके माध्यम से आप आसानी से ऐसा कर सकते है :-
1. सबसे पहले उस डाटा शीट को खोले जिसमे आपको Plus(+)
के Sign को add करना है.
2. इसके बाद उन सभी सेल को सेलेक्ट करे जिनके आगे
आपको (+) Sign को Add करना है.
3. सेलेक्ट करने के बाद उस पर माउस का राइट क्लिक
करें, और पॉपअप
मेनू सूची से Format Cell option को चुनें तो फॉर्मेट सेल्स डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।
4. इस बॉक्स में दिए गए कस्टम श्रेणी का चयन
करें, और उसके बाद टाइप टेक्स्ट बॉक्स में +0; -0; 0 फॉर्मेट को टाइप कर, ओके बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप ध्यान देंगे कि सभी सिलेक्टेड सेल रेंज
में सभी पॉजिटिव संख्याओं के आगे Plus(+) का Sign Add हो गया है.
इस प्रकार से हम Excel में किसी भी पॉजिटिव
संख्या के आगे Plus(+) के Sign को add कर सकते है. आप चाहे तो इसी प्रक्रिया द्वारा Negative (-) Sign को भी किसी नंबर्स के आगे आसानी से Add कर सकते है.
Use of Paste Special and Go to Special in Excel
अन्त में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको समझ में आ
गया होगा की हम किसी भी पॉजिटिव संख्या के आगे Plus(+) के Sign को कैसे add कर
सकते है.
10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
6 Common Types of Excel Errors with Example in Hindi
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
Best 8 Uses of MS Excel in Our Daily and Business life
Difference Between Basic Excel and Advance Excel with Formulas and Functions