आज की इस पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे की कैसे Telegram App को हम मोबाइल के साथ-साथ अपने लैपटॉप या कंप्यूटर
पर इस्तेमाल कर सकते है, आप लोगों ने व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कंप्यूटर पर
किया होगा लेकिन अगर आप टेलीग्राम को भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो
इसे भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपने कंप्यूटर में Telegram Application को आसानी से एक्सेस करे.
Table of Contents
Toggleटेलीग्राम क्या है ?
यह एक तरह से Messenger Application है जिसके माध्यम से हम
अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन चैट कर सकते हैं जिस तरह से हम Whatsup का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह से इसका भी इस्तेमाल किया जाता है।
टेलीग्राम एप्लीकेशन के फीचर
1. टेलीग्राम को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर एक
साथ इस्तेमाल कर सकते हैं ।
2. Telegram Group में आप बहुत सारे मेंबर को ऐड करके रख
सकते हैं।
3. इस पर आप पासवर्ड को भी सेट करके रख सकते हैं।
4. Telegram Secret Chat करने की भी सुविधा देता है।
5. टेलीग्राम में आप 1GB तक की
फाइल को बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं।
6. टेलीग्राम में भी Live Location शेयर करने का फीचर है
7. इसके द्वारा Two Step Verification को भी एक्टिव करके अकाउंट Secure करके रख सकते हैं।
अब आइए जानते हैं अपने कंप्यूटर पर इसे कैसे
इस्तेमाल कर सकते हैं.
How to Run Telegram App on Laptop and PC
1. PC पर टेलीग्राम को इस्तेमाल करने के लिए अपने
कंप्यूटर के browser पर जाना है और telegram.org सर्च कर लेना है।
2. Telegram.org सर्च करने के बाद जो पहला result मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
3. उसके बाद telegram web version को download करने का
option open हो जाएगा।
4. वहा से telegram for windows पर जाकर आप अपने विंडो के लिए टेलीग्राम को
डाउनलोड कर सकते हैं.
How to Login Telegram in PC
1. Telegram के Desktop Version को Login करने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जिस पर
आप टेलीग्राम चलाना चाहते हैं फिर वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर को इंटर करें जिससे आप Telegram App को चलाना चाहते है.
2. मोबाइल नंबर को इंटर करने के बाद उस पर एक ओटीपी
वेरीफाई होगा और ओटीपी वेरीफाई करते ही टेलीग्राम एप ओपन हो जाए .
3. इस पर आप अपना यूनिक नेम सेट करके रख सकते हैं
जिस नाम से आप Telegram को use करना चाहते हैं फिर इसी तरह से आप लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी
टेलीग्राम को ओपन कर उसका प्रयोग कर सकते है.
4 Differences between Krutidev and Mangal Remington Gail Typing in Hindi
अंत में
आशा है की पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और समझ में
भी आ गया होगा की कैसे आप अपने PC में Telegram Application को चला सकते है. अगर
इससे सम्बन्धित कोई प्रशन या जानकारी लेनी हो तो हमें कमेंट्स कर जान सकते है.
यह भी पढ़े
Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?
Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
जाने मोबाइल कैमरे को वेबकैमरे की तरह अपने कंप्यूटर में कैसे प्रयोग करे