Table of Contents
Toggleयूपी पुलिस भर्ती SI और ASI की आवेदन तारीखों में बदलाव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने SI और ASI के आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. जो अब 15 मई से
शुरू होगी तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून होगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की तरफ से SI और ASI
की भर्ती प्रक्रिया के आवेदन को आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके लिए पहले आवेदन 1 मई से शुरू होने थे वही अब इसके लिए आवेदन 15 मई से शुरू होगे. यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों
को देखते हुए लिया गया है. यूपी में इन पदों के लिए 1329 पदों पर आवेदन मांगा जाना है. वही इसकी आवेदन की
अंतिम तारीख 15 जून है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में SI
और ASI पद की भर्ती को आगे बढाने के लिए बुधवार को एक नोटिस जारी किया. जिसमे लिखा
था कि इस दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए SI और ASI भर्ती के
आवेदन को आगे बढ़ाया जा रहा है. वही इसमें यह भी लिखा है
कि कोविड के कारण बहुत से अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं बनवा
पा रहे है. वही इसे बनवाने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
जिसे देखते हुए भी आवेदन के शेड्यूल को बदला जा रहा है.
नई शेड्यूल के अनुसार अब इन पदों के लिए 15 मई से आवेदन शुरू किया जाएगा. जिसमे रजिस्ट्रेशन
की अंतिम तारीख 15 जून रखी गई है. साथ ही शुल्क और पत्र जमा करने की
तारीख भी 15 जून ही रखी गई है. वही इस भर्ती के तहत पुलिस
उपनिरीक्षक(गोपनीय) पद पर 317, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) पद पर 644 और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) पद पर 358 भर्तियां होनी है.
UP Police SI भर्ती की संशोधित तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 15-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 15-06-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि : 15-06-2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15-06-2021
पदों की संख्या
कुल पद – 1329
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 624+20 = 644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 358
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) – 295 +32 = 317
यूपी पुलिस भर्ती SI और ASI की आवेदन तारीखों में बदलाव का Notification pdf
शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा और आवेदन
शुल्क
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का किसी किसी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही
उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के
बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 400 रुपये
की फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी
टाइपिंग में प्रवीणता के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था NIELIT सोसायटी से O Level
कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
Also Read
How to Register for Covid Vaccine 18 plus and Download Certificate, Find Nearest Vaccination Center
UP Anganwadi Vacancy 2021 Apply Online Full Process and Last Date in Hindi
UPPSC-2021 ARO POST O LEVEL EQUIVALENT DEGREE AND HINDI TYPING FONT