एक्सेल में प्रतिशत की
गणना कैसे करें
जिस प्रकार से Excel में Subtract करने के लिए
कोई इनबिल्ड फंक्शन नहीं है उसी प्रकार से Excel में प्रतिशत की गणना करने के लिए
कोई इनबिल्ड फंक्शन नहीं है इसे हम सीधे ही निकल सकते है जैसे – प्रतिशत की गणना हमेशा
प्रति सौ के आधारों पर की जाती है। प्रतिशत
निकालने के लिए हमें दो प्रकार की संख्याओं की आवश्यकता होती है जिसमे से एक अंश, और दूसरा एक भाजक होता है। हम हमेशा भाजक द्वारा अंश को विभाजित करते है और
प्रतिशत का मान प्राप्त करते है जिसके लिए हमें परिणाम को 100 से गुणा भी करना होता है । इसे अच्छे से समझने के
लिए हम एक उदाहरण लेते है:-
उदाहरण
मेरे पास साल के अंत में प्राप्त अंकों के आधार
पर कुछ छात्रों के 6 विषयों के प्राप्तांक दिए गए जिसका कुल योग निकाल कर हमें एक्सेल
में प्रतिशत के फॉर्मूले की गणना करने का एक कार्य दिया गया है। आप सभी को जोड़ने
का फार्मूला Sum का प्रयोग तो पता ही है अतः हम Sum Function का प्रयोग कर सभी
छात्रों के विषयों का कुल योग निकल लेंगे. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया
गया है.
अब हम कुल योग निकालने के बाद सभी विषयों का प्रतिशत
निकालेंगे. प्रतिशत निकालने के लिए हम सेल में = H4/600*100 फार्मूला लिखकर इंटर करेंगे. जैसा
की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
इस प्रकार से हमें रामू के 6 विषयों का प्रतिशत
प्राप्त हो जायेगा. अब उपरोक्त फार्मूला को नीचे की ओर की सेल में ड्रैग करेंगे और
हमें सभी छात्रों के प्रतिशत प्राप्त हो जायेगा. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में
दिखाया गया है.
10 Differences and Similarities between Ms Word and Ms Excel in Hindi
15 Most Important Excel Shortcut Key and its Proper use in Worksheet
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में
Percentage निकालना आ गया होगा. अगर एक्सेल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट
कर हमसे पूछ सकते है.
Download 50 MS Excel Practical Assignment Pdf Questions Free for Practice – New!
Excel Array Formula Use with Transpose, Max, Min तथा If Function के साथ हिंदी में
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
Free Download 50 Excel Sheet Practical Assignment Questions for Practice – New!
How Many Types Chart in MS Excel its Uses and Advantages
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]