एक्सेल में प्रतिशत की गणना कैसे करें
How to Calculate Percentage of a Number in Excel- जिस प्रकार से Excel में Subtract करने के लिए कोई इनबिल्ड फंक्शन नहीं है उसी प्रकार से Excel में प्रतिशत की गणना करने के लिए कोई इनबिल्ड फंक्शन नहीं है इसे हम सीधे ही निकल सकते है जैसे – प्रतिशत की गणना हमेशा प्रति सौ के आधारों पर की जाती है।
प्रतिशत निकालने के लिए हमें दो प्रकार की संख्याओं की आवश्यकता होती है जिसमे से एक अंश, और दूसरा एक भाजक होता है। हम हमेशा भाजक द्वारा अंश को विभाजित करते है और
प्रतिशत का मान प्राप्त करते है जिसके लिए हमें परिणाम को 100 से गुणा भी करना होता है । इसे अच्छे से समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते है:-
उदाहरण
मेरे पास साल के अंत में प्राप्त अंकों के आधार पर कुछ छात्रों के 6 विषयों के प्राप्तांक दिए गए जिसका कुल योग निकाल कर हमें एक्सेल में प्रतिशत के फॉर्मूले की गणना करने का एक कार्य दिया गया है। आप सभी को जोड़ने का फार्मूला Sum का प्रयोग तो पता ही है अतः हम Sum Function का प्रयोग कर सभी छात्रों के विषयों का कुल योग निकल लेंगे. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
अब हम कुल योग निकालने के बाद सभी विषयों का प्रतिशत निकालेंगे. प्रतिशत निकालने के लिए हम सेल में = H4/600*100 फार्मूला लिखकर इंटर करेंगे. जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
इस प्रकार से हमें रामू के 6 विषयों का प्रतिशत प्राप्त हो जायेगा. अब उपरोक्त फार्मूला को नीचे की ओर की सेल में ड्रैग करेंगे और हमें सभी छात्रों के प्रतिशत प्राप्त हो जायेगा. जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Excel में Percentage निकालना आ गया होगा. अगर एक्सेल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर हमसे पूछ सकते है.