कई बार एक्सेल में कुछ डाटा ऐसा होता है जिसमे पहले से आइटम्स की मात्रा
(Qty) दी रहती है या रेट लिखा होता है
जिसमे नंबर के आगे Rs का सिंबल दिया होता है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में देख
सकते है.
और आप से कहा जाता है की इसका जोड़ (Sum) करे.
आम तौर पर, सूत्र =SUM(range) मात्रा (Qty) के साथ संख्याओं का सही योग नहीं कर सकता है.
लेकिन आज की इस पोस्ट के माध्यम से मै कुछ ट्रिक
के साथ आपको इस प्रकार से डाटा का जोड़ करना बताने वाले है, तो इसे समझने के लिए
पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
How to Sum Numbers with Units by Formula
एक्सेल में, आप इस कार्य को आसानी से करने के लिए एक सूत्र का
उपयोग कर सकते हैं।
जो इस प्रकार से है जिस भी सेल में आपको Total करना है उस सेल
में कर्सर को रखे.
इसके बाद इसमें यह सूत्र =SUM(SUBSTITUTE(B2:B6, “Psc”, “”) +
0) टाइप करें , और फिर सही
परिणाम प्राप्त करने के लिए Shift + Ctrl + Enter कुंजी एक साथ दबाएं ।
अब आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है की ऐसा करते ही सेलेक्ट की गई सभी रेंज का जोड़ यूनिट्स के साथ हो गया है.
इसी प्रकार से आप रेट का भी जोड़ कर सकते है.
ट्रिक : उपरोक्त सूत्र में, B2:B6 उन यूनिट वाली संख्याएँ हैं जिनका आप योग करना चाहते हैं, Pcs डेटा श्रेणी में यूनिट है, और सभी संख्याएँ एक ही यूनिट के साथ होनी चाहिए तभी उपरोक्त ट्रिक कार्य करेगी.
How to Autofill Dates in Excel Cells (एक्सेल सेल में तिथियों को ऑटोफिल कैसे करें)
How to Calculate Percentage of a Number in Excel | Excel Percentage Formula in Hindi
How to Change Date Format in Excel (एक्सेल में डेट का फॉर्मेट कैसे बदले)
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में किसी भी नंबर का
यूनिट के साथ जोड़ (Sum) करना आ गया होगा.
How to Create Table in MS Excel in Hindi
How to Create a Multiple Dependent Drop Down List in Excel in Hindi
How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step
How to Display and Print formulas in Excel in Hindi
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi
How to Fill Missing Values in Excel Sheets in Hindi