आज की इस पोस्ट में हम एक्सेल में Yes और No ड्रॉप डाउन
लिस्ट बनाना सीखेंगे, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े.
Create YES or NO drop down list in Excel
यदि आप एक्सेल Yes और No ड्रॉप डाउन List Box बनाना
चाहते हैं, तो कृपया निम्नानुसार स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले उस लिस्ट का चयन करें जिसमे आप Yes और No ड्रॉप डाउन लिस्ट
को बनाना चाहते है.
2. अब डेटा टैब के अंतर्गत दिए गए डेटा वेलिडेशन आप्शन पर क्लिक क्लिक
करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
3. अब इस बॉक्स में सेटिंग टैब के अंतर्गत, दिए गए Allow ड्रॉप डाउन लिस्ट से List का चयन करें, तथा Source Box में Yes, No टाइप करें, और Ok बटन पर क्लिक
करें। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है:
अब आप द्वारा सेलेक्ट को गई सेल में Yes और No ड्रॉप डाउन लिस्ट जोड़
दी गई है।
इसी प्रकार से आप “True” और “False” की भी ड्राप डाउन लिस्ट बना सकते
है.
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
How to use of AutoSum Function in Excel in Hindi (एक्सेल में संख्याओ का जोड़ कैसे करे)
3 Way to insert tick mark and cross symbol in Ms Word in Hindi – New!
5 Easy Steps to Apply Same Formula to Multiple Cells in Excel in Hindi
5 Simple Steps to Get Automatic Serial Number in Excel
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में Yes और No की ड्राप
डाउन लिस्ट बनाना आ गया होगा.
Also Read
Compare Two Columns in Excel for Matches and Differences in Hindi
Excel Formula Count, Counta, Countblank, Countif and Countifs use in Hindi
Excel Index and Match Function use with Example in Hindi
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
Fill Blank Cells in Excel with Zero (0), Dash(-) and Value from Above List
How to add text to the beginning or end of all cells in Excel in Hindi
How to Add Comma After First Word in each Cells in Excel in Hindi