Table of Contents
Toggleवर्ड में एक ही पेज को दो या दो से अधिक कॉलम में कैसे डिवाइड करे
Columns का प्रयोग हम वर्ड में न्यूज़ पेपर कंपोज़ करते समय या एग्जाम
पेपर बनाते समय करते है वर्ड में कॉलम आप्शन पेज लेआउट टैब के अंतर्गत पेज सेटअप
में दिया होता है इसकी सहायता से हम एक ही पेज पर दो या दो से अधिक कॉलम में
टेक्स्ट को टाइप कर सकते है.
तो आज की इस पोस्ट में हम 2 ऐसे तरीके जानेंगे जिनकी
सहायता से हम पेज को 2 Separate Columns में divide कर सकते है तो इसे समझने के
लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े:-
तरीका -1
Create Two Separate Columns in a Word file Using Columns
हम Columns आप्शन के द्वारा पेज को दो separate columns में divide कर सकते है इसके
लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले,
“पेज सेटअप” टैब पर क्लिक करें और फिर इसके अंतर्गत दिए गए “कॉलम” आप्शन पर
क्लिक करें।
2. दस्तावेज़ को 2
कॉलम में सेट करने के लिए “Two” को चुनें।
3. अब पहले पेज पर पहले कॉलम के अंत में कर्सर रखें और “Page Layout”
टैब पर क्लिक करें।
4. इसमें दिए गए “Breaks” आप्शन पर क्लिक करें तथा इसमें दिए
गए Column आप्शन पर क्लिक करे. ऐसा करते ही कर्सर अपने
स्थान से ब्रेक होकर अगले Column में चला जाता है और अब हम दूसरे Column में अपना पैराग्राफ टाइप कर लेते है जैसा की नीचे
स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
तरीका -2
Create Two Separate Columns in a Word File Using Table
लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले
“इन्सर्ट” टैब पर क्लिक करें।
2. फिर “टेबल” पर क्लिक करें।
3. ड्रॉप-डाउन मेनू पर, एक Row और दो Column के
आकार की तालिका (Table) चुनें।
ऐसा करते हो 1 रो और 2 columns की एक टेबल बन
जाती है जैसा की नीचे दिखाया गया है अब हम इसमें अपना टेक्स्ट दोनों columns
में टाइप कर लेते है.
|
You can easily change the formatting of selected text in the |
3. अब राइट क्लिक करें और इसमें दिए गए “Border and Shading” आप्शन
को चुनें तथा Setting से None का चुनाव करे और ओके बटन पर क्लिक करे.
4. अब आप देखेंगे की Table में दिए गए बॉर्डर हटा दिए गए तथा पैराग्राफ
दो separate columns में डिवाइड हो गया है जैसा की स्क्रीन शॉट में
नीचे दिखाया गया है.
3 Different Method to Rotate Text in Word in Hindi
3 Way to insert tick mark and cross symbol in Ms Word in Hindi
How to Compare Two Ms Word File in Hindi
How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको वर्ड में एक ही पेज को दो या दो
से अधिक कॉलम में डिवाइड करने के ज्ञान हो गया होगा.
Also Read
How to Write Math Equation in Ms Word in Hindi
How to change the Orientation of One Page in Word in Hindi – New!
How to remove all hyperlinks in word document at once in Hindi
What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi