Table of Contents
Toggleएक्सेल में विशिष्ट पंक्तियों को कैसे प्रिंट करें
कई बार एक्सेल में किसी बड़े डाटा सेट से हमें कुछ Specific डाटा को
केवल एक ही पेज पर प्रिंट करना होता है या यह कहे की आपको केवल अपनी स्प्रैडशीट से
पंक्तियों के एक विशिष्ट सेट को प्रिंट करने की आवश्यकता होती है तो आप एक्सेल में
इस कार्य को इसके अंतर्गत दिए गए प्रिंट एरिया फीचर का उपयोग करके बड़ी आसानी से
ऐसा कर सकते है। तो आज की इस पोस्ट में हम एक्सेल के प्रिंट एरिया फीचर का उपयोग
करना जानेंगे.
Print Selected Area in Excel One Page Using Set Print Area
एक बड़े डाटा सेट से कुछ स्पेसिफिक डाटा को प्रिंट करने के चरण
निम्नलिखित है :-
चरण 1: सबसे पहले वह स्प्रेडशीट खोलें जिसमे दिए गए डाटा
में से कुछ स्पेसिफिक डाटा को प्रिंट करना चाहते है।
चरण 2: इसके बाद पेज
लेआउट टैब पर क्लिक
करें .
चरण 3: अब आप सबसे पहले डाटा में उस शीर्ष पंक्ति पर
क्लिक करें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं, फिर अपने माउस को तब
तक नीचे खींचें जब तक कि वांछित पंक्तियों का चयन न हो जाए।
चरण 4: रिबन के पेज सेटअप सेक्शन में प्रिंट
एरिया बटन पर क्लिक
करें , फिर सेट
प्रिंट एरिया को चुनें ।
चरण 5: अगर आप उस डाटा में से अलग-अलग भाग को एक ही
पेज पर प्रिंट करना चाहते है तो वापस सेट प्रिंट एरिया आप्शन पर click करे तो आप
देखंगे की इस बार सेट प्रिंट एरिया आप्शन में एक और आप्शन दिखाई देने लगा है Add
Print Area.
How to Print Excel Worksheet with Data and Comments in Hindi
इसके द्वारा हम डाटा के अलग-अलग भाग को प्रिंट करने के लिए सेट कर सकते
है. वैसे यह कार्य आप Ctrl बटन को प्रेस करके भी कर सकते है जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
How to Convert Units in Excel, MM to M, CM, Feet and Inches in Hindi – New!
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
चरण 6: अब जब आप जब डाटा
को प्रिंट करते है तो केवल डाटा का वही भाग प्रिंट होता है जिसे आपने प्रिंट के
लिए सेट किया है अगर आप डाटा को पूर्व की तरह ही प्रिंट में चाहते है तो इस सेटिंग
को पूर्ववत करने के लिए ताकि आप संपूर्ण स्प्रैडशीट को प्रिंट कर सकें, प्रिंट एरिया पर फिर से क्लिक करें , फिर इसके
बाद Clear Print Area आप्शन पर क्लिक करें । आपका डाटा
पहले की तरह ही प्रिंट होगा.
इस प्रकार से आप एक बड़ा डाटा से कुछ विशिष्ट डाटा को आसानी से एक ही
पेज पर प्रिंट कर सकते हैं ।
2 Simple Way Add Kg Unit Automatically in Excel Cells in Hindi
3 Way to Remove Extra Space before and after Number or Text in Excel
Combine Text from Two or More Cells into One Cell (Concatenate)
Compare Two Columns in Excel for Matches and Differences in Hindi
Download Salary Slip in Excel and PDF Formats with Formulas in Hindi
अंत में,
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में एक बड़े डाटा से कुछ
स्पेसिफिक डाटा को एक ही पेज पर प्रिंट करना आ गया होगा.
Also Read
Excel Weekend Formula (Weekday) in Hindi
How to add text to the beginning or end of all cells in Excel in Hindi
How to Convert Decimal to Whole Number in Excel in Hindi
How to Convert Number to Words in Excel in Rupees Format in Hindi