आज की इस पोस्ट मे आप पढेंगे मेरे अनुभव के द्वारा आपके लिए बनाए गए 100 CCC Exam 2023 Most
Important Objective Questions with Answer in Hindi में एवं CCC Exam में अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब, और मुझे आशा है की अगर आप मेरे
द्वारा बनाये गए CCC Exam Questions, Online Self Exam Test को पढेंगे तो Exam में सफलता अवश्य पाएंगे तथा पोस्ट
पसंद आने पर Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की Notification आप को और आपके दोस्तों को मिलती
रहे।
100 CCC Exam 2023 Important Objective Questions with Answer in Hindi
Q. 1. Ctrl + W Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है?
a) ब्राउज़र को खोलने के लिए
b) ब्राउज़र के टैब को बंद करने के लिए
c) कंप्यूटर बंद करने के लिए
d) मोबाइल बंद करने के लिए
Q. 2. लिब्रे ऑफिस के अंतर्गत OSI का पूरा नाम है?
a) Open Source Interchange
b) Open Source Internet
c) Open Software
Initiative
d) None of these
Q. 3. ‘=10*20/4*8’ का मान क्या होगा?
a) 200
b) 400
c) 600
d) 800
Q. 4. लिब्रे ऑफिस केल्क में सेल के लेफ्ट में जाने के लिए निम्न
में से किस शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Tab
b) Alt
c) Alt + Tab
d) Shift + Tab
Q. 5. डिफॉल्ट रूप से हाइपरलिंक का रंग होता है?
a) हरा
b) नीला
c) पीला
d) लाल
Q. 6. वेबसाइट का प्रथम पेज कहलाता है?
a) प्रथम पेज
b) मुख्य पेज
c) होमपेज
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 7. ₹ 2000 के नोट का रंग कैसा होता है?
a) Bright yellow
b) Magenta
c) Stone gray
d) None
Q. 8. किस व्यू
में हम टेक्स्ट बॉक्स इन्सर्ट कर सकते हैं?
a) स्लाइड व्यू
b) स्टाइल व्यू
c) हैंडआउट व्यू
d) नार्मल व्यू
Q. 9. क्या हम बिना Subject लिखे ईमेल भेज सकते हैं?
a) Tow times
b) No
c) Never
d) Yes
Q. 10. निम्नलिखित में से कौन सुरक्षित वेबसाइट को सूचित करता है?
a) Httpss
b) Https
c) Httsp
d) None
Q. 11. विंडोज 10 में Window Key + I शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता
है?
a) फाइल एक्सप्लोरर
b) रीस्टार्ट कंप्यूटर
c) सेटिंग
d) ब्राउजर
Q. 12. स्लाइड शो करने की Shortcut key होती है?
a) F4
b) F5
c) F6
d) F7
Q. 13. किसी संख्या को जीरो से विभाजित करने पर निम्न में से कौन सा
उत्तर आएगा?
a) div/0
b) #div/0
c) 0
d) None
Q. 14. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल की मिनिमम हाइट होती है?
a) 0.01
b) 0.2
c) 0.3
d) 0.4
Q. 15. Postinfo मोबाइल एप किस विभाग द्वारा जारी किया
गया है?
a) रेलवे
b) इंटरनेट
c) डाकघर
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 16. मेघदूत एक ……… है?
a) भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई मोबाइल सेवा
b) भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई क्लाउड
सेवा
c) भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई ऑनलाइन सेवा
d) भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई कॉल सेंटर सेवा
Q. 17. MAadhaar डाउनलोड करने के लिए क्या आवश्यक नहीं
है?
a) बायोमेट्रिक डेटा
b) पंजीकृत मोबाइल नंबर
c) इंटरनेट कनेक्टिविटी
d) एंड्रॉयड फोन
Q. 18. बिलों के भुगतान के लिए ऑनलाइन प्रणाली का एक फायदा क्या है?
a) आप तेजी से भुगतान कर सकते हैं
b) आप पैसे बचा सकते हैं
c) आप वास्तविक समय पर लेनदेन को ट्रैक कर
सकते हैं
d) कोई भी विकल्प नहीं
Q. 19. USSD द्वारा लॉन्च किया गया था?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c) बैंक ऑफ बड़ौदा
d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Q. 20. आईपी
पते का प्रारूप क्या है?
a) 34 बिट
b) 48 बिट
c)
32 बिट
d) 64 बिट
Q. 21. पहला
ग्राफिकल वेब ब्राउज़र कौन सा है?
a) इंटरनेट
एक्स्प्लोरर
b) ओपेरा
c) फ़ायफ़ॉक्स
d) नेटस्केप
Q. 22. अपराधियों
के कंप्यूटर से हटाई गई या क्षतिग्रस्त फ़ाइलों को पुनर्माप्त करनेऔर पढ़ने की
क्षमता किस विशेषता का एक उदाहरण है:
a) रोबोटिक
b) सिमुलेशन
c)
कंप्यूटर फोरेंसिक्स
d) एनीमेशन
Q. 23. स्वच्छ
भारत अभियान ऐप किस विभाग से संबंधित है:
a) भ्रष्टाचार
विभाग
b) वित्त
विभाग
c)
नगर पालिका विभाग
d) पेट्रोलियम
विभाग
Q. 24. डेटा
बैकअप के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
a) सिस्टम
सॉफ्टवेयर
b) प्रिंटर
c) कीबोर्ड
d)
नेटवर्क ड्राइव
Q. 25. वेबसाइट
बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है?
a) पॉवरपॉइंट
b) एक्सेल
c) ईआरपी
d)
ड्रीम वीवर
Q. 26. Digilocker का उपयोग नहीं किया जा सकता है?
a) दस्तावेज़ साझा करें
b) दस्तावेजों को स्टोर करें
c) दस्तावेजों का सत्यापन करें
d) दस्तावेज़ खरीदें
Q. 27. LibreOffice Writer का डिफॉल्ट फोंट साइज होता
है?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 6
Q. 28. यूपीआई ऐप में प्रति दिन लेनदेन की अधिकतम सीमा है?
a) बीस लाख
b) दो लाख
c) बीस हजार
d) दस हज़ार
Q. 29. लिब्रे ऑफिस Calc में, मर्ज सेल कमांड किस मेनू में उपलब्ध है?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Q. 30. IRCTC का मतलब ……….. है?
a) Indian’s Railway Catering and Tourism Corporation
b) Indian Railway Catering and Tourist Corporation
c) Indian Railway Catering and Tourism Corporate
d) Indian Railway
Catering and Tourism Corporation
Q. 31. बड़े नेटवर्क के लिए नेटवर्क टोपोलॉजी है?
a) ट्री
b) बस
c) स्टार
d) हाइब्रिड
Q. 32. डिजीलॉकर का उपयोग करने का कौन सा फायदा नहीं है?
a) सरकार द्वारा जारी दस्तावेज के लिए सुरक्षित पहुँच
b) दस्तावेज़ जनरेशन
c) लेजाने में आसान
d) भौतिक दस्तावेजों का उपयोग कम से कम होता है
Q. 33. Libre Office Writer में
अधिकतम जूम क्या है?
a) 500
b) 600
c) 550
d) 700
Q. 34. माइक्रोप्रोसेसर को स्विचिंग डिवाइस के रूप में किस पीढ़ी के
कम्प्यूटर में प्रयोग किया गया?
a) First Generation
b) Second Generation
c) Third Generation
d) Fourth Generation
Q. 35. सोशल मीडिया में प्रदर्शित प्रोफ़ाइल चित्र किसका होना चाहिए?
a) स्वयं की फोटो
b) बेस्ट फ्रेंड की फोटो
c) किसी का फोटो
d) केवल पारिवारिक फोटो
Q. 36. जिन व्यक्तियों के पास बैंक खाता नहीं है, वे एनईएफटी सक्षम शाखा में नकदी जमा कर सकते हैं। ऐसे मामले
में एनईएफटी के माध्यम से अधिकतम कितनी राशि हस्तांतरित की जा सकती है?
a) रु 1 लाख
b) रु 40,000
c) रु 75,000
d) रु 50,000
Q. 37. लिब्रे ऑफिस Calc में सेल
को delete करने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग
किया जाता है?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + –
c) Ctrl + D
d) Delete
Q. 38. इलेक्ट्रॉनिक चेक इनमे से किसका रूप है?
a) ई-कॉमर्स
b) ई-चेक
c) ऑनलाइन बैंकिंग
d) चेक
Q. 39. किस तारीख से सभी बैंकों ने लेनदेन के लिए अपने एटीएम की
लागत को साझा करना शुरू कर दिया है?
a) 1 सितंबर 2009 (w3ajay.com)
b) 1 जनवरी 2009
c) 1 अप्रैल 2009
d) 1 जुलाई 2009
Q. 40. यदि सिस्टम का समय और दिनांक गलत है, तो आप ……….. का उपयोग करके रीसेट कर सकते हैं?
a) राइट फ़ाइल
b) कैलेंडर
c) राइट
d) सिस्टम सेटिंग्स
Q. 41. इम्प्रेस के साइडबार में कितने सेक्शन हैं?
a) 3
b) 5
c) 7
d) 9
Q. 42. निम्न में से किस कंप्यूटर पर एक साथ सैकड़ों व्यक्ति कार्य
कर सकते है?
a) मिनी कंप्यूटर
b) माइक्रो कंप्यूटर
c) सुपर कंप्यूटर
d) मेनफ्रेम कंप्यूटर
Q. 43. निम्न में से Spam क्या है?
a) जंक मेल
b) इनबॉक्स
c) ड्राफ्ट मेल
d) कोई नहीं
Q. 44 विंडोज XP को किस
वर्ष जारी किया गया था?
a) 2004
b) 2000
c) 2003
d) 2005
Q. 45. WAIS का फुल फॉर्म क्या होती है?
a) Wide Area Information
Server
b) Wide Area Internet Services
c) Wide Area Information System
d) None
Q. 46. Facebook में एक साथ कितना फोटो अपलोड की जा
सकती है?
a) 20
b) 25
c) 12
d) 30
Q. 47. FTP का फुल फॉर्म क्या होती है??
a) File Transfer Protocol
b) File Transferring Protocol
c) Both
d) None
Q. 48. मेनफ्रेम कंप्यूटर की हार्ड-डिस्क कितने गीगा-बाइट की होती
है?
a) 50 गीगा-बाइट
b) 40 गीगा-बाइट
c) 80 गीगा-बाइट
d) 100 गीगा-बाइट
Q. 49. Antivirus से क्या लाभ होता है?
a) यह हमारे कंप्यूटर की रैम को बढाता है
b) यह computer को वायरस से बचाता है
c) यह एक प्रकार का एप्लीकेशन प्रोग्राम होता है
d) इसमे से कोई नहीं
Q. 50. विंडोज 10 में ‘फाइल एक्सप्लोरर‘ को खोलने
की Shortcut Key है?
a) Window key + A
b) Window key + F
c) Window key + E
d) Window key + D
Q. 51. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक ग्राफिक एप्लीकेशन प्रदान करता है
जिसका नाम है?
a) एडोब फोटोशॉप
b) पेंट
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) नोटपैड
Q. 52. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कैलकुलेट करने के लिए निम्न में से
किस Shortcut Key का
इस्तेमाल किया जाता है?
a) F4
b) F6
c) F7
d) F9
Q. 53. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में New Slide Insert करने की Shortcut Key होती है?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + C
c) Ctrl + M
d) None
Q. 54. NEFT कब लांच किया गया?
a) 2005
b) 2006
c) 2009
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 55. निम्न में से ब्लूटूथ उदाहरण है?
a) LAN
b) MAN
c) PAN
d) WAN
Q. 56. F12 Function
Key का इस्तेमाल किस लिए करते हैं?
a) सेव
b) सेव एज
c) शटडाउन
d) फुल स्क्रीन
Q. 57. निम्न में से कौन सा ओपन सोर्स की श्रेणी में नहीं आता है?
a) ओपन ऑफिस
b) लिनक्स
c) उबुंटू
d) विंडोज
Q. 58. ई-मेल से बाहर आना कहलाता है?
a) Log out
b) Sign out
c) Sign in
d) None
Q. 59. क्रेडिट कार्ड के संस्थापक निम्न में से कौन हैं?
a) Kevin duffy
b) Reid halfman
c) John biggins
d) None
Q. 60. निम्न में से ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसे बार-बार रिफ्रेश
करने की आवश्यकता होती है?
a) Dram
b) Sram
c) Prom
d) Rom
Q. 61. व्हाट्सएप किससे संबंधित है?
a) ब्लॉगिंग
b) ई-कॉमर्स
c) इंस्टेंट मैसेजिंग
d) ट्विटिंग
Q. 62. किस टोपोलॉजी में हब का इस्तेमाल किया जाता है?
a) रिंग
b) बस
c) मेष
d) स्टार
Q. 63. निम्न में से फ्लिपकार्ट उदाहरण है?
a) C2B
b) C2C
c) B2C
d) B2B
Q. 64. निम्न में से मोबाइल उपकरणों की आवश्यक विशेषता है?
a) बैटरी पावर
b) ब्यूटीफुल
c) लाइट वेट
d) कंपैक्ट साइज
Q. 65. विंडोज 10 में
स्क्रीनशॉट लेने के लिए निम्न में से किस का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Prt scr
b) Print
c) Screenshot
d) Screen
Q. 66. इंटरनेट पर सर्च करना कहलाता है?
a) वेब सर्चिंग
b) ब्राउजिंग
c) सर्फिंग
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 67. निम्न में से किस बैंक ने भारत में पहली बार क्रेडिट कार्ड
पेश किया?
a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
b) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 68. लिब्रे ऑफिस राइटर में ‘वर्ड
काउंट‘ ऑप्शन किस मैन्यू में होता है?
a) फॉर्मेट
b) विंडो
c) टूल्स
d) एडिट
Q. 69. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल की डिफॉल्ट हाइट कितनी होती है?
a) 0.45cm
b) 1.25cm
c) 0.45inch
d) None
Q. 70. मैक एड्रेस में कितने बिट होते हैं?
a) 32 bit
b) 64 bit
c) 48 bit
d) 128 bit
Q. 71. लाइट पेन निम्न में से किससे संबंधित है?
a) मैकेनिकल इनपुट डिवाइस
b) इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस
c) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस
d) ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस
Q. 72. लिब्रे ऑफिस राइटर में विजार्ड निम्न में से किस मेन्यू में
पाया जाता है?
a) File
b) Edit
c) View
d) None
Q. 73. निम्नलिखित में से ऐसे सोशल मीडिया का नाम बताइए जो ‘रिवर्स कलानुक्रमिक क्रम‘ में
जानकारी प्रदर्शित करता है?
a) फेसबुक
b) टि्वटर
c) मैसेंजर
d) None
Q. 74. यूपीआई के माध्यम से अधिकतम भुगतान राशि सीमा कितनी होती है?
a) एक लाख
b) दो लाख
c) तीन लाख
d) पांच लाख
Q. 75. लिब्रे ऑफिस राइटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए
निम्न में से किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + P
c) Ctrl + Pageup
d) None
Q. 76. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में अधिकतम लोन की राशि क्या होती
है?
a) 5 लाख
b) 10 लाख
c) 15 लाख
d) 20 लाख
Q. 77. पहली बार क्यूआर कोड कब बनाया गया?
a) 1992
b) 1994
c) 1996
d) 1998
Q. 78. लिब्रे ऑफिस राइटर में टेबल इन्सर्ट करने की Shortcut key
क्या होती है?
a) Ctrl + F10
b) Ctrl + F11
c) Ctrl + F12
d) None
Q. 89. निम्नलिखित में से किस को प्रथम ब्राउज़र की श्रेणी में रखा
गया है?
a) मौजेक
b) नेटस्कैप नेविगेटर
c) इंटरनेट एक्सप्लोरर
d) नेक्सस
Q. 80. E-Scan संबंधित
है?
a) विंडोज
b) एंड्राइड
c) माइक्रोसॉफ्ट
d) एंटीवायरस
Q. 81. निम्न में से किस प्रकार की भाषा का उपयोग कंप्यूटर में नहीं
किया जाता?
a) उच्च स्तरीय भाषा
b) निम्न स्तरीय भाषा
c) मध्यम स्तरीय भाषा
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 82. इंस्टाग्राम पर अधिकतम कितने सेकेंड का वीडियो अपलोड किया जा
सकता है?
a) 30
b) 40
c) 50
d) 60
Q. 83. लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में डिफ़ॉल्ट पेज ओरियंटेशन होता है?
a) पोट्रेट
b) लैंडस्केप
c) दोनों
d) कोई नहीं
Q. 84. लिब्रे ऑफिस कैल्क में सेल एडिट करने की Shortcut Key क्या
होती है?
a) F1
b) F2
c) F3
d) None
Q. 85. निम्न में से किस ‘कंप्यूटर
इनपुट डिवाइस‘ का उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंस को
सक्षम बनाने के लिए किया जाता है?
a) वॉइस रिकग्निशन
b) डिजिटल कैमरा
c) वेबकैम
d) माइक्रोफोन
Q. 86. Word के ऊपर आने
वाली लाइन को कहते हैं?
a) Upper line
b) Over line
c) Line over word
d) None
Q. 87. RTGS कब लांच
किया गया?
a) 2005
b) 2009
c) 2010
d) 2020
Q. 88. लिब्रे ऑफिस कैल्क में कॉलम की अधिकतम चौड़ाई कितनी होती है?
a) 200
b) 300
c) 100
d) 500
Q. 89. निम्नलिखित में से ऐसा कौन सा प्रोटोकॉल है जिसके माध्यम से
ईमेल में ऑडियो और वीडियो को अटैचमेंट के साथ भेजा जा सकता है?
a) IMAP
b) POP
c) MIME
d) None
Q. 90. Gmail में
अधिकतम कितने MB तक की
फाइल भेज सकते हैं?
a) 20
b) 25
c) 30
d) 35
Q. 91. इंटरनेट के खोजकर्ता हैं?
a) Vinton Cerf
b) Bob Kahn
c) a and b
d) None
Q. 92. निम्न में से कौन-सा टेलीग्राम के संदर्भ में गलत है?
a) आईपी सेवा पर आवाज
b) e-पुस्तकें पढ़ने की अनुमति देता है
c) मल्टीमीडिया डाटा साझा करता है
d) त्वरित संदेश भेजता है
Q. 93. एनिमेशन के संदर्भ में एक ‘ट्रिगर‘ क्या होता है?
a) स्लाइड पर एक आइटम जो क्लिक करने पर एक
क्रिया करता है
b) एक एक्शन बटन जो हमें अगली स्लाइड पर ले जाता है
c) एक गति पथ का नाम
d) उपरोक्त सभी
Q. 94. सिलेक्टेड टेक्स्ट को डिलीट करने की शॉर्टकट की होती है?
a) बैकस्पेस
b) डिलीट
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
Q. 95. कृत्रिम बुद्धि किस वर्ष स्थापित की गई?
a) 1956
b) 1986
c) 1978
d) 1999
Q. 96. एक नेटवर्क में बैंडविथ का क्या अर्थ होता है?
a) नेटवर्क में प्रयुक्त IP कि कक्षा
b) कंप्यूटर में पोर्ट नहीं
c) नेटवर्क में कनेक्टेड कंप्यूटर
d) कम्युनिकेशन चैनल की ट्रांसमिशन क्षमता
Q. 97. निम्नलिखित में से कौन सा वर्चुअल रियलिटी का भाग नहीं है?
a) Interativity
b) Augmentation
c) Sensory
d) Feedback Immersion
Q. 98. स्पेसिंग के लिए टूल बार में से किस कमांड का उपयोग किया
जाता है?
a) Line spacing
b) Spacing
c) Page spacing
d) None
Q. 99. ई-मेल खाते की एड्रेस बुक का उपयोग निम्नलिखित में से किस को
संगठित करने के लिए किया जाता है?
a) Home address
b) Only photos
c) All contact details
d) None
Q. 100. एक संदेश के विषय में केवल शामिल है?
a) Text
b) Image
c) Only Image
d) Image and Text both