वर्तमान समय मे सभी लोगो के पास एटीएम कार्ड (ATM Card) होता है ATM Card से
बैंकिंग प्रक्रिया काफी आसान हो गई. अब एटीएम कार्ड का इस्तेमाल केवल कैश निकालने
और जमा करने के लिए ही नहीं बल्कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी होता है. यहा तक फोन
में भी नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है. कैश न
होने पर इसके जरिये दुकानों, मॉल में खरीदारी भी कर सकते हैं. जब भी एटीएम कार्ड का यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि उस पर 16 डिजिट का नंबर प्रिंट होता है.
इस नंबर को आप कई बार ऑनलाइन पेमेंट या फिर यूपीआई के लिए भी दर्ज करते हैं. क्या आप जानते हैं आपके एटीएम पर लिखे 16 अंकों का क्या मतलब होता है. इस बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं. इस नंबर मे आपकी कई ऐसी जानकारी मौजूद होती है जो कि बहुत खास है. तो आज की इस पोस्ट मे हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
Table of Contents
Toggleजाने क्या है एटीएम कार्ड के 16 अंकों का गणित
आपको बता दे इन 16 अंकों का सीधा संबंध आपके बैंक अकाउंट से होता है. ये नंबर आपके कार्ड के वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और आपकी पहचान के लिए बहुत जरूरी होते हैं. इन 16 अंको मे पहला अंक उस संस्था से जुड़ा होता है. जो इसे जारी करती है. जिसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर कहा जाता है. ये नंबर अलग अलग इंडस्ट्री के लिए अलग अलग हो सकता है. इसके बाद अगले पांच नंबर को इश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर कहा जाता है. जिसके जरिये ये पता लगाया जा सकता है कि किस कंपनी ने इसे जारी किया है. जैसे मास्टरकार्ड के लिए ये नंबर 5XXXXX और वीजा कार्ड के लिए ये नंबर 4XXXXX होता है.
जाने ATM Card के लास्ट नंबर क्यों होते है खास
इसके बाद के 7वें नंबर से लेकर 15वे नंबर का संबंध आपके बैंक अकाउंट से होता है.
ये आपका बैंक खाता नंबर नहीं होते, लेकिन उसी से लिंक होते हैं. हालांकि इसे लेकर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. किसी भी कार्ड के अंतिम डिजिट को चेकसम डिजिट कहते है. इस डिजिट से पता किया जाता है कि आपका कार्ड वैलिड है या नहीं. अंतिम नंबर आपके कार्ड की वैलिडिटी को बताता है. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपसे हमेशा CVV पूछा जाता है. ये नंबर कभी भी किसी भी पेमेंट सिस्टम में सेव नहीं होता.
OTP क्या होती है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान है?
जाने की चेक पर रकम के बाद क्यों लिखा जाता है Only
अंत मे,
आशा है की पोस्ट पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे की ATM Card पर लिखे 16 डिजिट के नंबर मे आपके बैंक की क्या जानकारी छिपी होती है?
इसे भी पढे
Credit Card और Debit Card के बीच में क्या अंतर है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है?
PAN CARD क्या है और क्यों जरूरी होता है
इंटरनेट एवं मोबाइल बैंकिंग क्या है? इसके लाभ और नुकसान