Table of Contents
ToggleMS Word मे कीबोर्ड की सहायता से कैसे लाइन को Draw करे।
कई बार हमे वर्ड मे अलग-अलग लाइन ड्रा करनी होती है अगर हमे इनको माऊस
की सहायता से ड्रा करेंगे तो बहुत समय लगेगा तो आज की इस पोस्ट मे हम सीखेंगे Keyboard की सहायता से हम कैसे अलग-अलग तरीको की लाइन को ड्रा
कर सकते है तो इसके लिए आप अपने कम्प्युटर को खोल ले और मेरे साथ साथ प्रेक्टिस करते
चले।
Quickly Draw a lines in Ms word using keyboard
उपर स्क्रीन शॉट मे कुछ लाइन दिखाई गई है इन्हे ड्रा करने के लिए Keyboard से निम्न बटन प्रेस करे।
Draw Single Line
सिंगल लाइन को ड्रा करने के लिए 3 बार — (Dash) प्रेस कर Enter बटन दबाए।
_____________________________________________________
Draw Single Bold Line
सिंगल बोल्ड लाइन को ड्रा करने के लिए 3 बार ___ (Underscore) प्रेस कर Enter बटन दबाए।
Draw Double Line
डबल लाइन को ड्रा करने के लिए 3 बार === (Equal) प्रेस कर
Enter बटन दबाए।
Draw Zig-Zag Line
ज़िग-जैग सिंगल लाइन को ड्रा करने के लिए 3 बार ~~~ (Tiled) प्रेस कर Enter बटन दबाए।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Draw Dash Line
सिंगल डैश लाइन को ड्रा करने के लिए 3 बार *** (Astriq) प्रेस कर Enter बटन दबाए।
Draw Triple Bold Line
Triple बोल्ड लाइन
को ड्रा करने के लिए 3 बार ### (Hash) प्रेस कर
Enter बटन दबाए।
How to quickly draw a Table in Ms word using keyboard in
Hindi
ऊपर अपने Keyboard
के सहायता से लाइन को बनाना सीखा अब जान लेते है की
कैसे हम Keyboard के द्वारा आसानी से Table को बना सकते है।
इसके लिए आपके -+-+-+-+-+-+ और Enter Key को प्रेस करना है और आपकी Table ड्रा हो जाती है। यहा + कालम की संख्या तथा — रो
की संख्या के लिए प्रयोग की जाती है। अगर आपको Wide Table ड्रॉ करना
है तो इसके लिए —–+——-+———–+———-+ जितनी चौड़ी Table करना है उतने —– दूरी तक बनाए।
|
|
|
|
|
|
|
|
How to create table in ms word and its formatting with example
How to Use Formula in MS Word Table in Hindi
जाने Ms Word में SmartArt option का क्या use है ?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे Keyboard की सहायता
से लाइन को ड्रॉ करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
How to Create and Update a Table of Figures in Microsoft Word in Hindi
How to import data from Ms Word to Ms Excel in Hindi
How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi
How to Compare Two Ms Word File in Hindi
2 Way Create Two Separate Columns in a Word File in Hindi
How to use Track Changes in ms word