Ms Word मे Word के बीच दिये गए Extra Space को Remove कैसे करे।
और आपसे कहा जाए की इन वर्ड के बीच मे टाइप एक्सट्रा स्पेस को रिमूव कर पैराग्राफ को सही करे तो एक-एक वर्ड के बीच मे स्पेस को रिमूव करने मे बहुत अधिक समय लगेगा।
तो आज मै आपको एक आसान ट्रिक बताने वाला हू जिसकी सहायता से आप एक बार मे ही वर्ड के बीच मे दिये गए इन एक्सट्रा स्पेस को रिमूव कर पाएंगे।
How to remove extra space in text between words in MS word
एमएस वर्ड मे इस प्रकार से टेक्स्ट के बीच मे दिये गए स्पेस को रिमूव करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :–
1. सबसे पहले पूरे पैराग्राफ को Ctrl+A की सहायता से सेलेक्ट करे ।
2. फिर Ctrl+H को प्रैस कर Find and Replace box को खोले।
3. इस बॉक्स मे दिये गए Find What box मे ^w टाइप करे तथा Replace with मे Space दे। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
4. इसके बाद Replace All ऑप्शन पर क्लिक करे आप देखेंगे ऐसा करते ही Word के बीच मे दिया गया Extra Space अपने आप Remove हो जाता है।
Difference between Close and Exit in MS Word
How to Convert Number to Text in MS Word in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे Words के बीच मे दिये गए Extra Space को Remove करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
How to Quickly Draw a Lines in Ms Word using Keyboard and Shortcut Key in Hindi
How to Recover Unsaved Word and Excel File in Hindi
How to Use and Change Line Spacing in Word [वर्ड में लाइन स्पेसिंग को कैसे सेट करे]