Differences between Lookup, Vlookup and Hlookup
आज की इस पोस्ट मे मैं आपको Excel के 3 Important Functions Lookup, VLookup and HLookup मे 5 अंतर बताने वाला हू इसलिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे ताकि आपको 3 Functions के बीच मे अंतर पता हो जाए क्योकि Excel के Interviews मे यह Questions हमेशा पूछे जाते है।
वैसे मेरी पहले की Lookup, Vlookup और Hlookup वाली पोस्ट को जरूर रीड करे जिसमे मैंने आपको इनके बारे मे उदाहरण के साथ बताया है की यह 3 Functions क्या है और इनका प्रयोग किस तरह किया जाता है। तो चलिये आज की पोस्ट को स्टार्ट करते है :-
5 Difference Between Lookup, Vlookup and HLookup
Differences between Lookup, Vlookup and Hlookup |
Excel प्रोग्राम में Lookup, Vlookup और Hlookupतीनो ही functions का प्रयोग टेबल में किसी Specific Value को पाने (Find) के लिए जाता है तीनो ही Function Lookup Category के अंतर्गत आते है और तीनों ही Functions अलग-अलग तरीको से value को table के अंदर Search करते है.
अब जानते है की 5 मुख्य अंतर Lookup, Vlookup और Hlookup में क्या है :-
2. Lookup Function के द्वारा हम Data मे से किसी भी Value को Left तथा Right किसी भी दिशा मे use कर निकाल सकते है जबकि Vlookup और Hlookup मे ऐसा नहीं होता है।
3. Vlookup Function का मतलब Vertical Lookup है अर्थात Data मे हम Value को Vertical Find करने का कार्य करते है जबकि Hlookup कामतलब Horizontal Lookup है अर्थात Data मे हम Value को Horizontal Find करने का कार्य करते है। तीनो Functions के Syntax के अंतर को भी देखते है:-
Lookup Function का Syntax
LOOKUP(lookup_value, lookup_vector, result_vector)
Lookup Function मे 3 Vector Form होते है 1- Lookup Value 2- Lookup Vector 3- Result Vector
VLookup Function का Syntax
VLOOKUP(lookup_value, table_array, col_index_num, [range_lookup])
VLookup Function मे 4 Vector Form होते है 1- Lookup Value 2- Table Array 3- Col Index Num 4- range Lookup
Vlookup Function Data मे value को Column Number की help से Find करता है।
HLookup Function का Syntax
HLOOKUP(lookup_value, table_array, row_index_num, [range_lookup])
HLookup Function मे भी 4 Vector Form होते है 1- Lookup Value 2- Table Array 3- Row Index Num 4- range Lookup
Hlookup Function Data मे value को Row Number की help से Find करता है।
4- Vlookup and Hlookup दोनों Functions का प्रयोग एक ही आउटपुट के लिए किए जाते हैं। लेकिन दृष्टिकोण दोनों का अलग-अलग है। आप देख सकते है कि दोनों ही function के syntax एक समान बस दोनों में Difference सिर्फ इतना है कि Vlookup function….col_index_number के द्वारा Result देता है जबकि Hlookup function….row_index_number के
द्वारा Result को प्रदर्शित करता है।
5- Vlookup Function का प्रयोग Excel मे Lookup एवं Hlookup की तुलना मे ज्यादा होता है, क्योकि Excel में ज्यादातर Data Tabular Form में हो होता है जिससे Vlookup function का प्रयोग होने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है।
अंत में :-
आशा है की इस Post को पढ़ने के बाद आपको Excel के तीनो Functions Lookup, VLookup और HLookup के बीच मे अंतर ज्ञात हो गया होगा। अगर इससे संबधित कोई भी सवाल हो तो comment कर पूछ सकते है तथा मेरे इस Blog को subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने वाली सभी Post की जानकारी आपके Email मे sand होती रहे।