आज की इस पोस्ट में आप पढेंगे Excel में Watch Window क्या
होती है तथा इसका क्या Use
है, तो इसे
जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े तथा पोस्ट पसंद आने पर शेयर और कमेंट्स
अवश्य करे.
Table of Contents
ToggleWhat is Watch Window
[Watch Window क्या होती है]
इसकी Shortcut Key ALT + M + W होती है।
Watch Window Ms Word में दिए गए बुकमार्क आप्शन की तरह कार्य करता है
इस Window में हम किसी भी सेल की Value को Add कर लेते है तथा जब हम किसी
दूसरी Sheet में कार्य करते है तथा हमें उस add की गई सेल value को देखना होता है तो बिना माउस को स्क्रॉल किये
हम उस सेल पर जा सकते है.
इस आप्शन का प्रयोग हम किसी बड़े डेटा और
फ़ार्मुलों के साथ काम करते समय करते है इससे हमारे द्वारा प्रयोग किए जाने वाले
फ़ार्मुलों में हुए परिवर्तन को देखने के लिए वॉच विंडो का उपयोग किया जाता है, यह option फॉर्मूला
ऑडिटिंग सेक्शन के अंतर्गत फ़ार्मुले टैब में उपलब्ध हैं, जब हम इस आप्शन पर क्लिक करते हैं तो वाच विंडो
नामक एक बॉक्स दिखाई देता है और इसमें हम उस सेल को सेलेक्ट करते है जिस सेल की value पर हमें नजर रखने या देखने की जरूरत है।
आमतौर पर, जब हम
कम मात्रा में डेटा के साथ काम कर रहे होते हैं, तो
गलतियों को ढूंढना और उन्हें सही करना आसान होता है। लेकिन, जब हम
बड़े डेटा पर काम कर रहे होते है तो हम नियमित रूप से ऐसा नहीं कर सकते हैं।
इसके लिए एक्सेल में वॉच विंडो नामक एक आप्शन
दिया गया है जो किसी भी समय कुछ उपयोगी और महत्वपूर्ण सेल का निरीक्षण करने के लिए
बिना स्क्रॉल किए ही उस सेल पर हमें पंहुचा देता है.
Use of Paste Special and Go to Special in Excel
Advance Excel Course क्या है Contents और Job Opportunities क्या-क्या है
Use of Watch Window in Excel
Watch Winwod को हम एक example की
सहायता से समझते है :-
नीचे आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है की एक डाटा
दिया है जिसमे कुछ एम्प्लोई की नाम, डिपार्टमेंट तथा
उनकी सैलरी दी गई है.
अब इस डाटा में से हम कुछ एम्प्लोई जैसे Julie, Sujay तथा Finance को वाच
विंडो में add करेंगे ताकि भविष्य में हमें जब भी इनकी वैल्यू को देखना हो तो हम उस नाम वाली (सेल) पर दो बार क्लिक कर उस सेल पर आसानी से बिना माउस को स्क्रॉल किये जा सके.
How To Add 0 Before a Number in Excel in Hindi [ किसी भी number के आगे zero को कैसे लागाए]
How To Remove Comma after Text In Excel in Hindi
महत्वपूर्ण बिंदु
आप वॉच विंडो में अधिक से अधिक सेल को add कर सकते हैं। लेकिन, जितना अधिक cell को add करेंगे उतनी ही वर्कबुक
धीरे कार्य करेगी.
Delete Watch Window Cell
इस आप्शन के द्वारा हम Watch Window में Add किये गए सेल को
सेलेक्ट कर तथा इस window में दिए गए डिलीट वाच पर क्लिक कर इस
विंडो में add किये गए सेल को इस विंडो से Delete कर सकते है.
Who is the Father of MS Excel and its Components in Hindi – New!
जाने Advance Filter का Excel में क्या Use है?
जाने Excel मे Data Entry करते समय Freeze Panes का क्या Use होता है
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को पढने के बाद Excel में Watch Window क्या
होती है तथा इसका क्या Use
है के बारे
में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. अगर Excel से
सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट्स कर पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके
सवालो का जवाब आप को देगी.
Microsoft Excel Easy Notes for Beginners
Name the Parts of Ms Excel Windows and its Components in Hindi
How to Make Custom List in Excel in Hindi [ Excel में Custom List कैसे बनाए]
ow to Password Protect Excel File-2019 [Excel File में Password कैसे लगाए]