Table of Contents
Toggle What is Macros [Macros
क्या है]
Ms Word में Macros option एक बहुत ही अच्छा Features दिया गया है
जिसकी सहायता से हम Data को type करने के साथ-साथ नाम देकर रिकॉर्ड भी कर सकते है
और जब भी हमें रिकॉर्ड किये हुए डाटा की दोबारा जरूरत होती है तो हम पुनः जिस नाम
से डाटा को रिकॉर्ड किया है उस नाम को सेलेक्ट कर Run option की सहायता से दोबारा
पा सकते है. लेकिन ध्यान रखें यह option Images, Sound इत्यादि को रिकॉर्ड नहीं करता है यह सिर्फ लिखे
हुए शब्दों को ही रिकॉर्ड करता है आप कह सकते है की यह option ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे आप
किसी शब्द की कॉपी और पेस्ट करते हैं|
यह option View
Menu के
अंतर्गत होता है तथा Ms Word का भी सबसे आखरी option है Macros की Shortcut
key Alt+F8 है,
Write the steps for creating Macros
- किसी भी डाटा को रिकॉर्ड करने के लिए View menu के
अंतर्गत दिए हुए Macros option में Record Macro पर क्लिक करें |
- यहाँ Macro
Name में कोई भी नाम लिखें जिसके द्वारा आप
रिकॉर्डिंग डाटा को सेव करना चाहते है|
- नाम देने के पश्चात Ok button पर क्लिक करे तथा अपना डाटा type करना
प्रारंभ करे. - अब रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है और अगर आप ध्यान दें तो आपके माउस
पॉइंटर में एरो के स्थान पर एक रिकॉर्डिंग का निशान आ रहा होगा | - डाटा टाइप कर लेने के पश्चात रिकॉर्डिंग को स्टॉप करना जरूरी है. बंद
करने के लिए Macros option में पुनः जाए तथा इसमें दिए गए Stop Recording पर क्लिक करें | - अब रिकॉर्डिंग को देखने के लिए कोई नया पेज लीजिये और Macros में जा कर View Macros पर
क्लिक कीजिये, और वह नाम सेलेक्ट कीजिये जिसे आपने लिखा था उसके
बाद इसमें दिए गए Run button पर क्लिक कीजिये | बस आपकी रिकॉर्डिंग कर्सर वाले स्थान पर लिख कर आ
जाएगी |
- अब जब भी रिकॉर्ड किये गए डाटा की जरूरत हो view macro में दिए गए रिकॉर्डिंग
नाम पर क्लिक कर हमेशा पा सकते है जब तक की कोई उस नाम को डिलीट न करे दे.
How to Use Watermarks in a Microsoft Word Document
How to create table in ms word and its formatting with example
अन्त में
आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Ms Word में Macro option के
बारे में पता चल गया होगा,
इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी.
अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों
का जवाब देगी.
यह भी पढ़े
Difference Between Save and Save as in Hindi – New!
Difference Between Softcopy and Hardcopy [Soft copy और Hard copy मे क्या अंतर है]
Find, Replace and Go To option use in Ms Word
Full details of Ms Word Menu Bar Functions
How to Check Spelling and Grammar Mistake in Ms Word