आज की इस पोस्ट में हम
जानेंगे की Airtel Payment Bank Account Opening and Closing Process की पूरी जानकारी तथा
इसकी स्थापना कब हुई, इसके CO, MD और Chairman कौन है इत्यादि Airtel Bank से सम्बंधित पूरी जानकारी
तो इसके के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
Table of Contents
ToggleAirtel Bank Account क्या है[What is Airtel Bank Account]
Airtel Company से आप सभी भली-भाति परिचित है क्योकि Airtel, India की सबसे प्रसिद्ध Mobile Network Company है। अब Airtel Company ने अपना
Payment Bank भी Launch कर दिया
है। जिसका उद्देश्य Financial
Inclusion को बढ़ावा देना है।
इस Bank में आप अन्य बैंकों की तरह ही Cash जमा भी कर सकते है और साथ में निकाल भी सकते है
एवं पैसे को भी एक Account
से दूसरे Account में आसानी
से Transfer कर सकते है इसमें आपको Banking से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएँ मिलेगी तथा
Airtel Bank Account App में आप अपना Account भी आसानी
से बना सकते है।
Airtel Bank Account की स्थापना कब हुई
इस बैंक की स्थापना 2016 में हुई तथा इस बैंक का
मुख्यालय (Head Office) New Delhi में है.
Airtel Bank Account के CO,MD और Chairman कौन है
इस बैंक के CO एवं MD श्री अनुब्रता बिस्वास (Anubrata Biswas) जी है तथा
चेयरमैन श्री सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) जी है.
Airtel Payment Bank में Account कैसे खोले
Airtel Payment Bank में आप Account खोलने
के लिए नीचे दिए गए Steps
को Follow करे :-
- इसके लिए आप सबसे पहले Airtel Payment Bank की Official Website पर जाये।
- इसमें दिए गए Register Now Option पर क्लिक करे।
- मोबाइल नंबर Enter करे तथा
Go Option पर क्लिक करे। - अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया है जिसे आप OTP box में Enter करे और Proceed button पर
क्लिक करे। - अब Next Page में दिए
गए form में अपना Name,
Email ID, Date Of Birth, MPIN आदि Enter करे। - इसके बाद दिए गए option Create Account पर क्लिक करे।
और आपका Airtel Payment Bank Account बन गया है। इस तरह से आप इन Steps को Follow करके Airtel Payment Bank Account को आसानी से बना सकते है।
Airtel Payment Bank के फायदे क्या है
Airtel Payments Bank में Account Open करने से
निम्न फायदे होते है। जो इस प्रकार से है:
- इस Bank में आप एक लाख रुपये
तक नगद जमा कर सकते है और इस जमा राशी पर आपको ब्याज भी मिलेगा। - इसका इस्तेमाल आप कहीं पर और कभी भी कर सकते हो। इसमें
दूसरे बैंकों की भाति लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। - इस बैंक की मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, Dth रिचार्ज, Electricity Bill इत्यादि का Payment
भी कर सकते है। - आप किसी के भी Bank Account में पैसा भेज सकते है। इसमें आपको NEFT और IMPS जैसी सुविधा भी मिलती
है। - इसमें अकाउंट खोलने पर आपका 1 लाख रुपये तक का Free बीमा भी
हो जाता है। - इस बैंक में अकाउंट खोलने पर आपको Airtel payment bank का Online Debit Card भी मिलता है।
- इस बैंक में आपको लगभग 7.25% तक का ब्याज भी जमा राशी पर मिलता है।
Airtel Bank में Account खोलने
के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए
आधार कार्ड, PAN Card, voter id Card या सरकार द्वारा जारी किए गए कोई भी आईडी कार्ड.
इसमें से आप कोई भी एक का उपयोग बैंक अकाउंट खोलने के लिए कर सकते है.
Airtel Payment Bank Account में पैसे कैसे डाले
इसके लिए कुछ स्टेप्स है जो इस प्रकार है :-
- Airtel Payment Bank में पैसे डालने के लिए सबसे पहले My Airtel Apps को Open करे तथा इस App में सबसे
उपर Payment Bank का Option दिखाई
देगा उस पर Click करे। - इस पर Click करते ही
आपको Add Money का Option दिखाई देता
है इस पर क्लिक करे। - अब आपके सामने एक Page Open होगा
जिसमे आप Amount type करेंगे जितना आपको अपने Airtel Wallet में Add करना है । - यहाँ पर आपको २ option दिखाई देंगे की आप अपने Airtel Wallet में Money किसके द्वारा
Add करना चाहते है जैसे Debit Card या Net Banking के
जरिये । - Debit Card से Money Add करने के
लिए आपके Debit Card की सारी details इंटर करनी होगी। - और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी Process शुरू हो जाएगी और आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जो यह Automatically ले
लेगा। इसके बाद आपको आपके Wallet
में पैसे Add होने का Message आ जायेगा.
इस प्रकार से हम अपने एयरटेल बैंक अकाउंट में
पैसे add कर सकते है.
Airtel Payment Bank से पैसे कैसे Transfer करे
- इसके लिए सबसे पहले My Airtel App को Open करे इस App में दिए Home button पर दिए Payments Bank पर क्लिक करे और इसके नीचे दिए गए Send Money Option पर क्लिक करे।
- इस option पर क्लिक करने पर आपको तीन Option दिखाई देंगे जहा पर आपको Bank Select करना है।
- इसके बाद यहाँ पर आप जिसे पैसे भेजना चाहते है
उसकी Detail डाले जैसे- Account Holder का नाम, बैंक का नाम, बैंक का IFSC Code, मोबाइल नंबर इत्यादी Enter करे, अगर आप Comment में कुछ लिखना चाहते है तो लिख सकते है वरना इसे
खाली छोड़ दे और Proceed button पर क्लिक कर दे। - जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक Page Open होगा जहा पर आपको जितना Amount Transfer करना है वह टाइप कर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Convenience Charges का एक Message Show होगा
जिसमे आपको Money
Transfer पर जितना Charges लिया जा रहा है उसके बारे में बताया जाता है और Proceed button पर क्लिक कर दे। - इस Page पर आपको Payments Bank के MPIN को Enter करना होता है और जैसे ही यह Transaction पूरी हो जाएगी तब आपको Transaction Successful का Message प्राप्त
हो जायेगा।
Airtel Payment Bank Charges
Airtel Payment Bank पर Account खोलने
के लिए आपको कोई भी चार्ज नही देना होता है लेकिन आप 25000 से ज्यादा रुपया नगद निकालते है तो आपको 0.65% का Rate पर चार्ज देना होगा
परन्तु 25000 से कम के रुपए निकासी पर किसी भी तरह का चार्ज
नही लिया जाता है|
Fund Transfer में यदि आप Airtel Money App का इस्तेमाल
करने वाले यूज़र को पैसे Transfer
करते है तो आपको कोई भी चार्ज नही देना होता है
लेकिन यदि आप Airtel
Payment बैंक से किसी दूसरी
बैंक पर पैसे Transfer करते है तो आपको 1% का
चार्ज देना होता है.
Airtel Payment Bank Account को बंद कैसे
करे
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को बंद करने के 2
तरीके है :-
1. Phone द्वारा :- इसके
लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 400 पर कॉल
करना है इसके बाद IVR के इंस्ट्रक्शंस
फॉलो करना है और Customer
care से कनेक्ट करना हैं उसके बाद आपको अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए कहना
है फिर कस्टमर केयर आपसे कुछ आपकी पर्सनल डिटेल के बारे में पूछेगा जैसे की Account holder नाम ,Date of birth इत्यादि
। जिसके बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक 7 दिन में बंद कर दिया
जायेगा.
2. Email द्वारा :- आप ईमेल से भी एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को बंद करा
सकते हो इसके लिए आपको WECARE@AIRTELBANK.COM पर ईमेल करना है जिसमे
आपको airtel bank account को बंद करने के
लिए request भेजनी होती है
FASTag क्या होता है इसके फायदे तथा Fastag को Recharge कैसे करे
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट को
पढने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की Airtel Payment Bank Account Opening and Closing Process की पूरी जानकारी तथा इसकी
स्थापना कब हुई, इसके CO, MD और Chairman कौन है इत्यादि सभी जानकारी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो
कमेंट जरूर करे.
यह भी पढ़े
Introduction of ATM Machine and ATM Card in Hindi
OTP क्या होती है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान है?
PAN CARD क्या है और क्यों जरूरी होता है
PPF Account क्या होता है इसका पूरा नाम, इसके फायदे और इसके लिए पात्रता क्या है?