Table of Contents
Toggleएक्सेल में कॉलम में टाइप डाटा को रो में कैसे बदले
कभी-कभी, आपको एक्सेल में रो में टाइप डाटा को कॉलम में या
इसके विपरीत कॉलम में टाइप डाटा को रो में बदलने की आवश्यकता हो सकती है। तो आज की
पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम रो में टाइप डाटा को कॉलम में या कालम में टाइप
डाटा को रो में आसानी से बदल सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक
पढ़े.
Change Column Data to Row in Excel using Transpose
option
मान लीजिए कि आपके पास एक्सेल में एक कॉलम में डेटा है जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट
में दिखाया गया है अब आपको इस डाटा को एक रो में बदलने की आवश्यकता है.
तो इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले डाटा को सेलेक्ट करे जो कॉलम में है और कॉपी करें.
2. इसके बाद उस सेल का चयन करें जहां आप डेटा को रो में पेस्ट करना
चाहते हैं.
3. अब पेस्ट आप्शन पर क्लिक कर ड्राप डाउन को खोले तथा इसमें दिए गए Transpose आप्शन के
साथ डेटा को पेस्ट करे।
आपके ऐसा करते ही यह डाटा रो से एक कॉलम में बदल देगा जैसे नीचे
स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
Change Row Data
to Column in Excel using Transpose option
जिस प्रकार से आपने रो में टाइप डाटा को कॉलम में Transpose किया उसी
प्रकार से आप कॉलम में टाइप डाटा को भी रो में आसानी से बदल सकते है.
How to Count Character in Excel in Hindi
How to Count Dates in a Specific Year in Excel in Hindi
Change Column Data to Row in Excel using Transpose Formula
Transpose option के द्वारा हम Column Data को Row में तथा Row Data को Column में Transpose Formula की
सहायता से Convert कर सकते है. नीचे
स्क्रीन शॉट में कॉलम में डाटा दिया गया है जिसे हम रो में कन्वर्ट करेंगे.
उपर आप देख सकते है की जो Table बनी है वो Vertical बनी हुई है और हम इसे Horizontal में Convert करना चाहते है तो इसके लिए हम
निम्न Steps Follow करेंगे :-
१- सबसे पहले Horizontal रूप में blank cells को सेलेक्ट करेंगे.
२- Transpose Formula का use करते हुए range को सेलेक्ट करेंगे जैसा की नीचे
स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.
3- इसके बाद
हम 3 Buttons
(Ctrl + Shift + Enter) को एक साथ Press करेंगे
जिससे Transpose
Formula Array में
परिवर्तित हो जायेगा. अर्थात Transpose
Function के साथ
आगे और पीछे की ओर दो Curly
Braces { } लग
जायेंगे.
How to Create Excel New Worksheet, Delete, Rename in Hindi
How to Create Table in MS Excel in Hindi
How to Create a Multiple Dependent Drop Down List in Excel in Hindi
How to Create an Excel Data Entry Form Step by Step
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको एक्सेल में कॉलम में टाइप डाटा
को रो में तथा रो में टाइप डाटा को कॉलम में Transpose करना आ गया होगा.
How to Fill Missing Values in Excel Sheets in Hindi
How to Find Duplicate Values in Excel using Vlookup Formula in Hindi
How to Find a Missing Number in Excel in Hindi
How to Hide Formula in Excel Sheet
How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi
How to Make Salary Sheet in Excel with Formulas Step by Step in Hindi
How to Make Text and Number Subscript and Superscript in Excel in Hindi