हाइपरलिंक क्या होता है आप पहले की मेरी पोस्ट में पढ़ चुके है, और आज की इस
पोस्ट में आप जानेंगे की जब आप किसी वेब पेज या किसी अन्य दस्तावेज़ से टेक्स्ट को
कॉपी करके वर्ड में पेस्ट
करते है तो उस डाटा के साथ-साथ हाइपरलिंक्स भी इसके साथ आ जाते हैं इन हाइपरलिंक
को हम एक ही बार में पूरे डाटा से कैसे हटा सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी
पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
Table of Contents
ToggleRemove all hyperlinks in word document at once click
नीचे स्क्रीन शॉट में एक डाटा दिखाया गया है जिसे वेबसाइट से कॉपी कर
वर्ड में पेस्ट किया गया है जिसमे डाटा के साथ ही साथ हाइपरलिंक भी लगा हुआ है. इसे
हटाने के लिए नीचे 3 तरीके दिए गए है.
पहला तरीका
Remove all hyperlinks using Paste Special
जब भी आप किसी वेबसाइट से डाटा कॉपी कर वर्ड पेस्ट करते हैं, तो आप हाइपरलिंक और अन्य विशेष स्वरूपण को बायपास
कर सकते हैं । इसके
लिए टेक्स्ट को सीधे पेस्ट करने के बजाय, रिबन
में पेस्ट बटन पर क्लिक करें और यहाँ से पेस्ट स्पेशल चुनें ।
इसके बाद पेस्ट स्पेशल से अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट को चुनें और पेस्ट करे।
दूसरा तरीका
Remove all hyperlinks using Shortcut
यदि आपके पास पहले से ही लिंक से भरा एक पेज है, तो उन सभी को एक बार में सेलेक्ट करें और फिर Ctrl + Shift + F9 दबाएं और
आप देखेंगे की सभी सेलेक्ट किये गए डाटा से लगा हुआ हाइपरलिंक हटा दिया गया है.
What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi
3 Different Method to Rotate Text in Word in Hindi
तीसरा तरीका
Remove all hyperlinks using Remove Hyperlink
यदि आप किसी विशेष टेक्स्ट से लिंक को हटाना चाहते हैं और टेक्स्ट को
बरकरार रखना चाहते हैं, तो लिंक पर राइट-क्लिक करें और मेनू से remove हाइपरलिंक
आप्शन को चुनें।
How to Compare Two Ms Word File in Hindi
How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi
How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi
How to Use Formula in MS Word Table in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको वर्ड डॉक्यूमेंट से एक ही बार
में हाइपरलिंक को हटाना आ गया होगा.
Also Read
What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi
What is Cover Page in MS Word and its use in Hindi
What is Cross Reference and its use in Ms Word in Hindi
कंप्यूटर का परिचय और विकास (Introduction and Development of Computers)
How to Use Theme and Style option in Microsoft Word in Hindi