Table of Contents
ToggleO level New Exam Pattern 2023
यदि आपने O
Level का Registration कर लिया
है और जुलाई 2023 में O level के Exams देने वाले हैं तो आपको NIELIT द्वारा O level के Exam मे किए गए बदलावो को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि
NIELIT ने NEW Exam Notification को जारी
कर दिया है तो आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की NIELIT का O Level New Exam pattern 2023 क्या है और इसका पासिंग क्राइटेरिया क्या है?
NIELIT O Level Course में कितने पेपर होते है?
सबसे पहले जान ले O Level Course में चार मॉड्यूल
होते हैं और प्रत्येक मॉड्यूल के दो एग्जाम होते हैं थ्योरी + प्रैक्टिकल अगर आप 2 मॉड्यूल को पास कर लेते हैं तो आप अपना एक
प्रोजेक्ट जमा कर सकते हो क्योंकि ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स को पूरा करने के लिए एक
प्रोजेक्ट जमा करना अनिवार्य है तभी जाकर आपका O level का डिप्लोमा
मिलेगा|
NIELIT O level NEW Exam Pattern- 2023
ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स में चार मॉड्यूल होते हैं प्रत्येक मॉड्यूल में
2 एग्जाम होते हैं ( थ्योरी व
प्रैक्टिकल ) जब आप दोनों परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तब आप
उस मॉड्यूल में पास माने जाते हैं तो पूरा एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए हमें
थ्योरी एग्जाम पैटर्न और प्रैक्टिकल एग्जाम पैटर्न दोनों को ही समझना होगा।
O Level Theory Exam Pattern
O Level Theory Exam में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का
होता है यह प्रश्न MCQ ( multiple
choice questions ) बहुविकल्पीय प्रश्न
होते हैं इनको हल करने के लिए 2 घंटे /120 मिनट का समय मिलता है इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड
में कराया जाता है जो की ओ०एम०आर० (OMR) आधारित होता है इस परीक्षा
में किसी प्रकार की कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है तथा इसमें पास होने के लिए आपको
33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है
O LEVEL Practical Exam Pattern
O LEVEL प्रैक्टिकल
परीक्षा नाइलिट के सेंटर पर ही आयोजित की जाती है
Practical exam भी दो
भागो में होता है
1. Practical Lab session
2. Viva
प्रैक्टिकल –
यह भाग 80 अंक का होता है यह Lab सेशन कंप्यूटर पर होता है इसमें तीन प्रश्न पूछे
जाते हैं और तीन को ही करना अनिवार्य होता है इसमे दो प्रश्न 25- 25 अंक के और तीसरा प्रश्न होता है 30 अंक का इस प्रकार कुल 80 अंक का ये प्रैक्टिकल पेपर होता है
मौखिक – यह भाग 20 अंक का होता है
इसमें परीक्षक आपसे चार-पांच प्रश्न पूछता है
ओ लेवल परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाने होते हैं
ओ लेवल की परीक्षा को पास करने के लिए आपको NIELIT का वेटेज सिस्टम ( Weightage system ) समझना होगा
ओ लेवल परीक्षा वेटेज सिस्टम
यह वेटेज प्रत्येक विषय में पास होने के लिए है जैसे पहले मॉड्यूल M1-R5 इसमे दो exam होते हैं थ्योरी और
प्रैक्टिकल थ्योरी 100 अंक का और प्रैक्टिकल 100 अंक का, थ्योरी एग्जाम में
पास होने के लिए 33% मार्क्स होने चाहिए इसी प्रकार से प्रायोगिक
परीक्षा में भी पास होने के लिए 33% अंक चाहिए इस प्रकार
से ओ लेवल परीक्षा को पास करने के लिए आपको 50 मार्क या 50 मार्क्स से अधिक मार्क्स लाने होंगे अन्यथा आप फेल
हो जाएंगे।
Weightage system 60%/40%
थ्योरी एग्जाम का वेटेज 60% है
प्रैक्टिकल
एग्जाम का वेटेज 40% है
थ्योरी एग्जाम का वेटेज + प्रैक्टिकल एग्जाम का वेटेज कुल अंक 50 है तो छात्र पास माना जाएगा अन्यथा फेल ओ लेवल
में किसी भी मॉड्यूल में पास होने के लिए यही वेटेज सिस्टम है
यदि आपके थ्योरी एग्जाम में प्राप्त मार्क्स का 60% मार्क्स और प्रैक्टिकल एग्जाम्स मे प्राप्त
मार्क्स का 40% मार्क्स का योग 50 या 50 मार्क्स से अधिक है तो आप को पास माना जाएगा
अन्यथा फेल।
O LEVEL कोर्स से
संबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन?
प्र-1 क्या O LEVEL
कोर्स को 6 महिनों में पूरा किया
जा सकता हैं?
उ०- जी हां आप O
LEVEL कोर्स को 6 महिनों
में पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको चार मॉड्यूल में पास होना होता है और उसके बाद एक
प्रोजेक्ट को जमा करना होता है यदि आप यह सब कर लेते हो तो आप ओ लेवल डिप्लोमा
कोर्स को 6 महिन में पूरा कर सकते हैं
प्र-2 O LEVEL में एक
साथ कितने एग्जाम दे सकते है?
उ० NIELIT ओ लेवल
की एक वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित होती है एक बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई
में
- JANUARY SESSION
- JULY SESSION
ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स में चार मॉड्यूल होते हैं
आप एक
ही बार में 4 मॉड्यूल के एग्जाम को दे सकते हैं या फिर एक
मॉड्यूल के एग्जाम को दे सकते हैं या दो मॉडल को एक साथ दे सकते हैं तीन को भी और
चार को भी एक साथ दे सकते हैं आप एक बार में जितनी चाहें उतने मॉड्यूल के एग्जाम
को दे सकते हैं ।
प्र-३ ओ लेवल Exam
Fees क्या है?
उ० आपको बता दे ओ लेवल करने के दो तरीके हैं
- रेगुलर
संस्थान से (RegularInstitute) - डायरेक्ट
घर से ( Direct )
1. रेगुलर
संस्थान से (Regular
Institute) – जो छात्र रेगुलर
इंस्टीट्यूट से करते हैं वह छात्र तो ओ लेवल कोर्स की Fees भरते हैं
जो कम से कम 20000 रुपये होती है और ज्यादा भी हो सकती है इनकी Exam फीस कोर्स की फीस में ही दे दी जाती है इनको अलग
से परीक्षा की फीस नहीं देनी होती
2. डायरेक्ट ( Direct ) – यह छात्र ओ लेवल को घर से करते हैं यह सबसे पहले
रजिस्ट्रेशन कराते हैं ओ लेवल कोर्स में जिसकी फीस ₹500 लगती है
और उसके बाद एग्जाम देने के लिए एग्जाम फीस भरते हैं प्रत्येक मॉड्यूल की फीस 1100 होती है तो चार मॉडल की फीस 4400 हो जाती है और ये छात्र चारों मॉड्यूल को पास
करने के बाद एक प्रोजेक्ट जमा कराते हैं जिसकी फीस ₹100 होती है
कुल मिलाकर डायरेक्ट कैंडिडेट की फीस ₹5000 होती है
- Registration fees = 500 Rs
- Exams fees 1100 Rs every module – 1100*4 =4400 Rs
- Project Fees = 100 Rs
Total fees of direct candidate 500+4400+100 = 5000 Rs
प्र-4 प्रैक्टिकल और थ्योरी एग्जाम के बीच कितना समय मिलता है?
उ० थ्योरी एग्जाम के 15 दिन बाद प्रैक्टिकल
एग्जाम होता है दोनों एग्जाम के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड मिलते हैं और अलग-अलग सेंटर
पर एग्जाम होते है
ओ लेवल डिप्लोमा को पूरा करने के Steps
- सबसे पहले पंजीकरण
- हर मॉड्यूल को पास करें
- एक प्रोजेक्ट जमा करें
- ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त करें
Note –
प्रत्येक मॉड्यूल में थ्योरी एग्ज़ाम और प्रैक्टिकल एग्ज़ाम होते हैं
थ्योरी एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य
है इसी प्रकार प्रैक्टिकल एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है एक मॉड्यूल में पास
होने के लिए थ्योरी मार्क्स और प्रैक्टिकल मार्क्स का वेटेज को जोड़कर 50 अंक या 50 अंक से अधिक होते
हैं तो आप पास माने जाते हैं अन्यथा फेल
यदि आप थ्योरी में पास हो और प्रैक्टिकल में फेल हैं तो मॉड्यूल में
फेल माने जाओगे।
यदि आप प्रैक्टिकल एग्जाम में पास हो और थ्योरी एग्जाम में फेल हो तो
भी मॉड्यूल में फेल माने जाओगे।
यदि दोनों में थ्योरी एग्जाम में भी फेल और प्रैक्टिकल एग्जाम में भी
फेल तो भी मॉड्यूल में फेल ही माने जाओगे।
यदि आप किसी मॉड्यूल के एक एग्जाम में पास हो और दूसरे में फेल जैसे
थ्योरी एग्जाम में पास हो और प्रैक्टिकल एग्जाम में फेल या प्रैक्टिकल पास और
थ्योरी एग्जाम में फेल हो तो भी आप मॉड्यूल में फेल तो माने ही जाओगे लेकिन आपको
इस मॉडल को पास करने हैं के लिए दोबारा से थ्योरी एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम
देने होंगे न कि कोई एक जिसमे फेल हो
ये नहीं कि आप थ्योरी में फेल हो तो अगले बार मॉड्यूल को पास करने के
लिए थ्योरी एग्जाम ही देना होगा नहीं आपको प्रैक्टिकल एग्जाम भी देना होगा इसी
प्रकार प्रैक्टिकल में फेल हो तो ये नहीं कि दुबारे से प्रैक्टिकल ही देना होगा
थ्योरी एग्जाम भी देना होगा चाहे आप दूसरे एग्जाम में पास हो अगली बार दोनो एग्जाम
ही होंगे जब तक आप दोनों एग्जाम को थ्योरी + प्रैक्टिकल एक साथ पास नहीं करेंगे तब
तक मॉड्यूल में पास नहीं माने जाओगे
प्र-5 ओ लेवल का प्रोजेक्ट कब जमा कर सकते हैं?
उ० प्रोजेक्ट
जमा करने के लिए कम से कम दो मॉड्यूल को पास करना जरूरी है यदि आप कम से कम दो मॉडल
को पास कर लेते हैं या तीन ,चार मॉड्यूल पास कर
लेते हो तो आप अपना ओ लेवल का प्रोजेक्ट जमा कर सकते हैं
CCC कोर्स क्यों अनिवार्य है ?
CCC EXAM के लिए Libre Office से क्या पढ़े ?
Download 50 Advance Excel Sheet Practical Assignment Questions with Answer for Practice
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको NIELIT O level Exam New Pattern के बारे मे जानकारी मिल गई होगी।
इसे भी पढे
Best Computer Courses List after 12th | जाने 12वी के बाद कौन से कम्प्युटर कोर्स हो सकते है आपके लिए फायदेमंद
CCC ONLINE EXAM PASSING SERIES – 2023
How to Verify CCC Certificate Digital Signature Online in HindiDownload 100 Most Important CCC Questions with Answer in Hindi 2021 Pdf
CCC Important Objective Questions and Answer Pdf in Hindi100 CCC Exam 2021 True and False Hindi Pdf Free Download
CCC Question Paper with Answer in Hindi 2023 pdf free download
100 Most Important Full Form for CCC Examination100 Important CCC Exam 2021 True and False Questions in Hindi