Table of Contents
ToggleHow to get my Business on Top of Google Search Engine in Hindi
आपने अक्सर देखा
होगा की जब हम गूगल पे “Near Me” लिख कर कुछ भी सर्च करते है तो सबसे ऊपर Google Map के Results दिखाई देते है, तो ऐसे में जो टॉप
पे आते है उनके पास Traffic
मतलब Leads आने का
संभावना काफी हद्द तक बढ़ जाती है।
उदाहरण के द्वारा समझे तो अगर हमने सर्च किया “Best Coaching Near Me” तो जो आपके एरिया मे Coaching Google my
business listing मे ऊपर के 3-4 नंबर में आ रही
होगी उसे देख कर और उसके लोकेशन को देख कर हम उस coaching के तरफ जाने लगते है। अगर 3-4 Coaching एक सामान location पे है तो हम उन्ही को जान पाएंगे जो गूगल में टॉप पे आ रही
होंगी। लेकिन 3-4 Coaching सामान दुरी पे होने के बावजूद अगर गूगल में पहले
के 4-5 लिस्ट में नहीं आ रही होंगी
तो हम उसके बारे में नहीं जान पाएंगे।
इसीलिए अपने Google My Business Listing को भी Rank कराना
बेहद जरुरी है। तो आपको आज की इस पोस्ट मे मै पूरी जानकारी देने वाला
हू की Google My
Business Website का SEO कैसे करे की वह Google के पहले पेज पर Rank करे।
How to List Business on Google My Business
Google पर अपना
कारोबार लिस्ट करने के लिए,
आपको ये कदम उठाने होंगे:
1. सबसे पहले Google My Business में साइन इन करें।
2. अब अपना अपना कारोबार जोड़ें।
3. अपने Business
का पता
डालें।
4. इसके बाद संपर्क जानकारी जैसे – मोबाइल
नम्बर, Website तथा ई-मेल एड्रैस डालें।
Google पर अपना
कारोबार लिस्ट करने के फ़ायदे क्या है?
Google पर अपना
कारोबार लिस्ट करने के फ़ायदे निम्नलिखित है :
1. Google My Business टूल बिल्कुल मुफ़्त है।
कारोबार लिस्ट करने के लिए,
आपको ये कदम उठाने होंगे:
का पता
डालें।
नम्बर, Website तथा ई-मेल एड्रैस डालें।
कारोबार लिस्ट करने के फ़ायदे क्या है?
कारोबार लिस्ट करने के फ़ायदे निम्नलिखित है :
2. इससे लोगों को आपके कारोबार के बारे में पता चलता है।
3. जब कोई आपके बिज़नस से जुड़ा सर्च करेगा, तो उसे आपका कारोबार
पहले
पेज पर दिखेगा।
4. वह आपमें रुचि लेगा और आपसे संपर्क करेगा ।
Google My Business का SEO कैसे करे
अधिकांश लोगो का ये प्रश्न जरूर होता है की आखिर Google My Business Website का SEO कैसे करे
की हमारा Business Google Search मे पहले पेज पर दिखाई दे तो चलिए समझते
है की आखिर गूगल माय बिजनेस वेबसाइट का SEO कैसे करे और कैसे गूगल में रैंक कराये और अपने Google My Business Listing को Google Map वाले सेक्शन में भी टॉप पे कैसे रैंक कराये।
Google My Business क्या है ?
Google My Business को Google Local Listing या Google Business Listing के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल ये गूगल का एक Platform है जहा आप अपने बिज़नेस को फ्री मे लिस्ट कर सकते है और अपने बिज़नेस को लोकल एरिया
में प्रमोट कर सकते है।
Google My Business (GMB) एक प्लेटफार्म है जिसपे हम अपने बिज़नेस को लिस्ट
कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपके बिज़नेस का Physical Presence होना चाहिए और साथ ही बिज़नेस नाम होना चाहिए।
Google My Business पे लिस्ट करने के बाद गूगल आपके बिज़नेस को Verify करता है इसके लिए Google की ओर से एक पिन
आपके Business Address पे भेजा जाता है और उसके बाद ही आपका Business Listing Verified होता है।
Google My Business का SEO कैसे करे की वह Google Search मे पहले पेज पर दिखे।
1. Description में Keywords लिखे
जब GMB Account बनाते है, तो वहा पर
Description लिखना पड़ता है। जिसमे आपको अपने Business के बारे में पूरा लिखना होता है। तथा आप Description में अपने
Business
से संबन्धित Keywords जरूर लिखे ताकि आपके Business अकाउंट Keywords Optimized हो सके और Google में Rank कर पाए।
2. Google My Business के Photos को Update करते
रहे
GMB में
आपको अपने
Business
का Photo भी
डालने का Option मिलता
है। Google My Business में अपने बिज़नेस का Location या Events या Products का Photos या Business से जुड़े Photos को Upload करे, और समय-समय पर Photos को Update जरूर
करे मतलब ज्यादा Photos Add करते रहे। ताकि Google को एक Indication जाये की आपके बिज़नेस पर लगातार Activities होता रहता हैं। इससे आपके Business Profile पर
एक अच्छा Impact पड़ता है
और Ranking भी Boost होता
है।
3. Google My Business Profile के सारे Steps को Complete कर 100% Score करे।
जब Google My Business Account Create करते है तो वहा पर दिये गए
सारे Steps को Follow करे और
पूरा करे। जो भी Details माँगा जा रहा हो सारे भरे इससे आपका Google My Business Profile Score 100%
हो जाएगा जिससे आपका बिज़नेस प्रोफाइल स्ट्रांग होगा और इससे
रैंकिंग में मदद मिलेगी।
4. B2B Business Listing Sites पे List करे
अपने बिज़नेस को B2B Listing Sites पे list जरूर करे, और सारे B2B Platforms पे list करते
समय ध्यान रखे की नाम, डिस्क्रिप्शन और Address वही Enter करे जो
गूगल माय बिज़नेस अकाउंट में Enter किया है। जितने
ज्यादा B2B Platforms पे list करोगे
उतना ही ज्यादा आपका Profile
मजबूत होता जायेगा।
5. Customers से Review जरूर कराये
हमेशा Customers से Review जरूर
कराये। जब भी आपका कोई कस्टमर्स आपसे कुछ भी समान या सर्विस ले तो उसे अपना Review Google Maps पर लिखने
के लिए जरूर बोले। ये बहुत
ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप अपने Business को Google में Rank कराना
चाहते है। और अगर संभव हो तो Positive Review देने को बोले हालाँकि कस्टमर्स अपने Experience के अनुसार Review लिखते
है।
6. Reviews के Reply जरूर Kare
जब भी कोई कस्टमर्स Review लिखता
है तो आप उसके Review का Reply जरूर
करे। ये एक बेहद महत्वपूर्ण फैक्टर है आपके Google My Business SEO के लिए। अगर कोई Negative Review भी करता है तो उसका कारण पूछे और उसे Improve करे।
7. Google My Business Website पे Unique Content लिखे और Keywords भी Include करे
Google आपको एक Free Business Website भी Create करके
देता है। जिसे कोई भी आसानी से देख सकता है। उस वेबसाइट को Proper तरीके
से Customize करे और Unique Content लिखे। इससे आपका SEO Improve होगा और गूगल में रैंक करने में मदद मिलेगा। साथ
ही साथ अपने Content में Keywords लिखे और बिज़नेस के बारे में लिखे और अपने Products या Services के बारे में लिखे।
Difference between White Hat, Black Hat and Grey Hat Hackers in Hindi
Use of Machine Learning in Hindi with Examples| मशीन लर्निंग के उपयोग ?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने
के बाद आप समझ गए होंगे की अपने Business को Google Search मे पहले पेज पर कैसे ला आसानी से
थोड़ी सी मेहनत करके ला सकते है।
इसे भी पढे
Highest Paying Digital Marketing Jobs in India in Hindi
What is Chatbot and its advantages and disadvantages in Hindi?
गूगलबोट क्या है? और ये कैसे वेबसाइट को क्रॉल करता है |What is Googlebot and its Work