YouTube New Monetization Policy 2024 in Hindi
अगर आप भी ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते है तो सबसे पहले हमारे जेहन में गूगल का यूट्यूब आता है। आज बहुत से ऐसे नए ट्यूबर्स होते हैं जो यूट्यूब के माध्यम से अर्निंग तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका सही तरीका नहीं पता होता है जिसके कारण उनका ट्यूब
चैनल मोनेटाइज नहीं हो पता तो हम आज आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए क्या क्राइटेरिया होना आवश्यक है।
आज के समय मे ऑनलाइन चर्चित वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube का इस्तेमाल करोड़ो युवा करते हैं। ज्यादातर लोग इसका प्रयोग सिर्फ वीडियो देखने या फिर मनोरंजन करने के लिए करते हैं। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म के द्वारा हर महीने अच्छी-खासी
कमाई कर रहे हैं। हम यहां आपको बताने वाले हैं कि यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पूरा होने पर पैसे देने लगता है और इसके मोनेटाइज होने का क्राइटेरिया क्या है।
क्या आप जानते है रेल की पटरी पर लिखे W/L और सी/फा का मतलब क्या हैं?
क्या आपको Train के टिकट पर लिखे ‘WL’ ‘RAC’, ‘CNF’ और ‘GNWL’ का मतलब पता है?
यूट्यूब मॉनेटाइजेशन क्या है?
यूट्यूब पर अर्निंग क्राइटेरिया के बारे में जानने से पहले इसकी मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के बारे में जानना अधिक जरूरी है। दरअसल यूट्यूब प्लेटफॉर्म की तरफ से क्रिएटर्स के लिए कुछ नियम बनाए और कुछ क्राइटेरिया बनाए गए हैं। जिन्हें अगर क्रिएटर के द्वारा फॉलो किया जाता है, तो वह अच्छी खासी कमाई कर सकता है।
1. मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के तहत यूट्यूब व्यूज के हिसाब से पेमेंट देता है।
2. इसके अलावा विडियो चैनल की केटैगरी के हिसाब से भी क्रिएटर्स का रेवेन्यू तय किया जाता है।
3. अगर आप भारतीय क्रिएटर हैं, तो डॉलर में यूट्यूब पेमेंट करता है।
4. इसे टेक्निकली RPM (Revenue Per Mille) और CPM (Cost per 1,000 impressions) में काउंट किया जाता है।
5. यूट्यूब से अर्निंग के कई तरीके होते हैं, जिनमें से Ads, Channel memberships, Sponsorships आदि प्रमुख है।
Cheque को हिंदी में क्या कहा जाता हैं? अच्छे-अच्छे जवाब देने में हो गए फेल लेकिन आप जान ले?
यूट्यूब से कमाई करने के क्राइटेरिया-2024
यूट्यूब से कमाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होते हैं जो इस प्रकार है :-
1. यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब से पहला पेमेंट लेने के लिए कम से कम 500 सब्सक्राइबर का होना अनिवार्य है।
2. इसके अलावा 3,000 हजार घंटे का वॉचटाइम पिछले 12 महीने में पूरा हुआ होना चाहिए।
3. पिछले 3 महीने में चैनल पर डाली गई शॉर्ट्स विडियो पर 3 मिलियन व्यूज पूरे होने चाहिए।
यूट्यूब मे शॉर्टस विडियो से कमाई करने के क्राइटेरिया-2024
1. यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब से पहला पेमेंट लेने के लिए कम से कम 1000 सब्सक्राइबर का होना अनिवार्य है।
2. इसके अलावा 4,000 हजार घंटे का वॉचटाइम पिछले 12 महीने में पूरा हुआ होना चाहिए।
3. पिछले 3 महीने में चैनल पर डाली गई शॉर्ट्स विडियो पर 10 मिलियन व्यूज पूरे होने चाहिए।
अब जानते है यू ट्यूब चैनल को मॉनेटाइजेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
अगर आप ऊपर बताए गए क्राइटेरिया को पूरा कर लते हैं, तो फिर यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको अप्लाई करना होगा।
You Tube Channel को Adsense के लिए अप्लाई करने का तरीका
स्टेप-1- यूट्यूब पर साइन इन करना है।
स्टेप-2- अपनी यूट्यूब प्रोफाइल पर क्लिक करना है और यूट्यूब स्टुडियो में जाना है।
स्टेप-3– बायीं साइड में अर्न पर क्लिक करना है।
स्टेप-4– यहां अप्लाई करने का option आएगा।
स्टेप-5- स्टार्ट और एक्सेप्ट पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-6– इस स्टेप में एडसेंस के लिए अप्लाई होगा।
जाने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के जीवन, और सफलता की पूरी कहानी।
जाने India के Top 10 MCA College जहा से आपने MCA कर लिया तो Placement निश्चित?
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको You Tube Channel को Adsense के लिए अप्लाई करने तथा You Tube से कमाई करने के तरीके के बारे मे जानकारी मिल गई
होगी।
इसे भी पढे
Highest Paying Digital Marketing Jobs in India in Hindi
TOP 10 HIGHEST PAYING JOBS IN INDIA | जाने भारत की सबसे अधिक सैलरी वाली 10 नौकरिया कौन सी है?
TOP 10 MBA COLLEGE LIST IN INDIA | जाने भारत के 10 प्रसिद्ध MBA कॉलेज ?