Table of Contents
ToggleHow to Create Multiple folders at once from Excel
आप माऊस और कमांड के द्वारा एक-2 सिंगल फोंल्डर को तो आसानी से बना सकते है लेकिन जब आपको एक साथ लगभग 500 या उससे भी अधिक फोंल्डर बनाना हो तो आप क्या करेंगे।
तो आज की इस पोस्ट मे मै आपको एक ऐसी ही एक्सेल द्वारा ट्रिक बताने वाला हू जिसकी सहायता से आप एक ही सेकंड मे हजारो फोंल्डर एक ही बार मे बना सकते है, तो चलिये जानते है कैसे?
How to Create Multiple Folders with different Names in Excel
स्टेप-1 मान लीजिये एक्सेल शीट मे A कॉलम मे कई कंपनी के नाम दिये गए है और आपको प्रत्येक कंपनी के नाम का एक फोंल्डर चाहिए जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे कंपनी का नाम दिखाया गया है।
स्टेप-2 अब कॉलम B मे कंपनी के नाम का फोंल्डर बनाने के लिए MD “Company Name” लिखेंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
स्टेप-3 अब MD “Company Name” को सेलेक्ट कर Ctrl + E (Flash Fill) ऑप्शन का प्रयोग करे ताकि नीचे की बाकी सभी सेल मे MD+ कंपनी का नाम फ़िल हो जाए जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
स्टेप -4 अब B कॉलम मे MD के साथ दिये गए सभी कंपनी के नाम को कॉपी कर नोटपैड पर पेस्ट करे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
स्टेप-5 अब नोटपैड मे बनी फ़ाइल को सेव करे परंतु फ़ाइल के नाम के बाद .bat extension जरूर लगाए। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
स्टेप-6 अब इस फ़ाइल को डबल क्लिक कर खोले जैसे ही आप डबल क्लिक करेंगे वैसे ही आप द्वारा दिये गए कंपनी के नाम के फोल्डर बनाना प्रारम्भ हो जाएंगे और कुछ ही सेकंड मे हजारो फोंल्डर बन जाएंगे। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
इस प्रकार से हम एक्सेल के माध्यम से एक ही सेकंड मे हजारो फोंल्डर आसानी से बना सकते है।
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ गया होगा की कैसे हम एक्सेल के माध्यम से एक ही सेकंड मे हजारो फोंल्डर बना सकते है।
इसे भी पढे
What is Data Backup and why is it important || कम्प्युटर मे डाटा का बैकअप लेना क्यो आवश्यक है?
जाने कंप्यूटर में रखें फाइल या फोल्डर को कैसे करें लॉक | How to Lock Folder in PC Windows
What is Control Panel and its Uses?
How to Repair Windows System files using CMD Command in Hindi|बस कुछ मिनट मे ही Repair करे Window.
Use of Function Keys in Keyboard in hindi
Types of Utility Software in Computer with Example in HindiWhat is Computer Virus, Types, Symptoms and protection of Virus
Introduction of Windows and Its Components