Table of Contents
ToggleTally Prime मे एक ही बिल मे अलग-अलग GST Tax कैसे दिखाए।
How to Enter Multiple GST Tax invoice in Tally Prime in Hindi – कई बार हमारी शॉप मे कुछ आइटम इस
प्रकार से होते है जिसमे हर आइटम पर अलग-अलग GST Rate (Multiple Tax) लगा होता है और कोई ग्राहक हमसे दो अलग-अलग GST Rate Tax के आइटम खरीदता है अब हमे एक ही इन्वाइस मे दोनों GST Rate को दिखाते हुए Multiple Tax) बिल बनाना है तो यह किस प्रकार से संभव होगा की एक ही बिल मे हम कैसे अलग-अलग GST Tax दिखा सकते है इसी को हम आज की इस पोस्ट मे पढ़ेंगे।
What is Multiple GST Tax Invoice
Multi Tax का मतलब एक ही बिल में दो या दो से अधिक अलग-2 प्रकार के tax को add करना मतलब की आपका कोई business है और आप 5% और 18% tax rate वाली stock items के साथ अपना business run करते है तो अगर आपको इन दोनों tax को एक ही बिल में लगाना हो तो इस प्रकार के बिल मे Tax लगाने की प्रक्रिया को हम अपनी भाषा मे Multi टैक्स Invoice कहते है।
How to Enter Multiple GST Tax in One Invoice
मान लीजिये आपकी एक Electronic Shop है और आपसे आपके शहर की एक Company Ram Pvt Ltd. दो समान
खरीदती है जैसे AC and Fridge परंतु दोनों सामानो पर GST के Tax की दर अलग-अलग है जैसे- AC पर GST 18% तथा Fridge पर 12% है और हमे दोनों सामानो को एक ही Tax Invoice मे दिखाना है तो इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो
करे :-
STEP:1- सबसे पहले आप टैली में एक नई company create करे।
STEP:2- Company create करने के बाद आप F11 प्रेस करे तथा Taxation Section मे दिये गए GST को Yes कर Enable करे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:3– अब GST Registration Details मे दिये गए Enable GST Classification को Yes करे।
STEP:4– इसके बाद Local Sale पर लगाए जाने वाले दो Output CSGT और Output SGST नाम के दो Ledger Create करे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:5- इसके बाद Party (Ram Pvt Ltd) के नाम का एक Ledger Create करे जैसा की स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:6– अब Sale Good के दो Ledger 1. Sale Good @12% and 2. Sale Good 18% Tax के Ledger क्रिएट करे। जैसा की स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:7– इसके बाद Stock Group Create करेंगे और यहा पर GST Enable कर Tax Details Fill करेंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:8- इसके बाद Unit of Measurement (PCS) और Stock Items (AC and Fridge) Create करेंगे।
STEP:9- अब Sale Voucher खोलकर Ac और Fridge की एंट्री करेंगे। Accounting Details मे जिस Items पर जितना Tax लग रहा है उसके हिसाब से Sale@12% या Sale@18% का चुनाव करेंगे जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
STEP:10- अब Sale Voucher की Tax Invoice को प्रिंट देने पर आप देख सकते है की एक ही Invoice मे दोनों Items, Ac और Fridge पर अलग-अलग GST Tax Rate लगाते हुए बिल बनाया गया है।
10 Common Difference between Tally Prime and Tally Erp 9 in Hindi
Download Tally Prime Notes and Course Syllabus in Pdf
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ गया होगा की कैसे एक ही बिल मे अलग-अलग आइटम पर GST Tax (Multiple GST Tax) लगाते हुए बिल बनाया जाता है।
इसे भी पढे
Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi
What is the Full form of Tally Erp 9 in Hindi
Difference between Tally Single and Multiple User | टैली सिंगल यूजर व मल्टी-यूजर के बीच क्या अंतर है?
How to Activate Tally License Step by Step in Hindi
How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए)
Purchase, Sales Entry in Tally with GST
GST IN HINDI, GST EXPLAINED, ADVANTAGES OF GST, GST MEANS