Nested IF in Excel – जब हम एक्सेल मे If फंकशन का प्रयोग 2 या 2 से अधिक बार करते है तो इस प्रकार से use किए जाने पर If फंकशन को Nested If कहा जाता है, पर क्या आप जानते है की इस प्रकार से हम एक्सेल मे If फंकशन का प्रयोग कितने बार कर सकते है, अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की एक्सेल मे If
फंकशन का प्रयोग हम कितनी बार कर सकते है?
Nested IF in Excel
आप IF फ़ंक्शन का उपयोग एकल Excel फॉर्मूला में 64 बार तक कर सकते हैं। इसे नेस्टेड IF के रूप में जाना जाता है। हालाँकि, IF फ़ंक्शंस को 3 से अधिक बार Nest करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि इससे आपके फ़ॉर्मूले को समझना और समस्या निवारण करना मुश्किल हो सकता है।
Excel Logical function if, and, or, not use in hindi
How to Add Mr and Mrs in Excel before Names in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको समझ मे आ गया होगा की हम एक्सेल मे एक फॉर्मूला के अंदर If फंकशन का प्रयोग केवल 64 बार तक ही कर सकते है।
इसे भी पढे
Compare Two Columns in Excel for Matches and Differences
How to Create Marksheet in Excel Step by Step in Hindi
How to use IF formula with AND in Excel in Hindi
Nested If Function use in Excel with Example in Hindi
How to use IF formula with OR in Excel in Hindi
Use and Difference between Excel Logical Function IF and IFS in Hindi
How to Use Excel Grade Formula in Hindi