Accounts Only और Accounts with Inventory में क्या अंतर है ?
Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory – Tally सॉफ्टवेयर में दो प्रकार की कंपनी बनाने के आप्शन दिए गए है Accounts Only और Accounts with Inventory, अक्सर स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाता है की दोनों में क्या अंतर है तो आज की इस पोस्ट में हम Accounts Only और Accounts with Inventory तथा Accounting Voucher और Inventory Voucher के बीच के अन्तर को जानेंगे.
Difference between Accounts Only and Accounts with Inventory
1. Account only में हम केवल अकाउंट को मेन्टेन करते है जबकि Account with Inventory में हम अकाउंट के साथ-साथ Inventory (Stock) को भी मेन्टेन करते चलते है.
2. Account only का प्रयोग उस फर्म में किया जाता है जहा पर स्टॉक का कोई भी लेखा-जोखा नहीं होता जबकि स्टॉक विथ इन्वेंटरी का प्रयोग goods manufacture फर्म में किया जाता है जहा पर अकाउंट के साथ इन्वेंटरी को भी मेन्टेन किया जाता है.
3. Account only का प्रयोग गैर व्यापारिक संस्था (नॉन-ट्रेडिंग) में किया जाता है जबकि account with inventory का प्रयोग व्यापारिक (ट्रेडिंग) संस्था में किया जाता है.
4. Account only के अंतर्गत Income and Expenses रिपोर्ट को तैयार की जाती है जबकि Account with Inventory में Profit & Loss की रिपोर्ट तैयार की जाती है.
5. Account only के अंतर्गत Sales और Purchase voucher की एंट्री करते समय सामान की मात्रा (Qty) को प्रदर्शित नहीं करते.
जबकि Account with Inventory में Sales और Purchase voucher की एंट्री करते समय सामान की मात्रा (Qty) आदि सभी को प्रदर्शित करना होता है.
6. Account only के अंतर्गत लेन-देन की एंट्री को Payment, Receipt आदि voucher के माध्यम से एंट्री की जाती है.
जबकि Account with Inventory में लेन-देन की एंट्री को Payment, Receipt आदि voucher के साथ-साथ Inventory Voucher जैसे – Sales Order, Purchase Voucher, Physical Stock Voucher आदि के द्वारा किया जाता है.
Also Read – 6 Difference Between Single and Double Mode Voucher Entry in Tally
Difference between Accounting Voucher and Inventory Voucher
in Tally in Hindi
व्यापार में वाउचर एक दस्तावेज होता है जो कि एक वित्तीय लेनदेन के विवरण को प्रदर्शित करता है। टैली में लेखांकन वाउचर (एकाउंटिंग वाउचर) का उपयोग वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है। जैसे – पेमेंट, रिसीप्ट, कॉन्ट्रा आदि
जबकि इन्वेंट्री वाउचर का उपयोग टैली में इन्वेंट्री से संबंधित रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए किया जाता है जैसे- Sales Order, Purchase Order, Receipt, Delivery Note, Physical Stock आदि ।
Difference between Tally Educational Mode and License Mode in Hindi
Difference between Tally and MS Excel and which is better Software
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Tally में Account Only और Account with Inventory के बीच के अन्तर की जानकारी हो गई होगी.
Also Read
How to Create Budget in Tally in Hindi (टैली में बजट कैसे बनाये)
How to Create POS Invoice in Tally in Hindi
How to Create Payroll in Tally Erp 9 in Hindi (टैली में पेरोल कैसे बनाए)
How to Print Company Logo in Tally Invoice in Hindi
How to Split Tally Data for New Financial Year in Hindi
Statement of Account in Tally in Hindi – New!
Tally Shortcut Keys in Hindi (टैली शार्टकट की)