आपने मेरी पहले की पोस्ट मे जाना की Excel मे किसी number को Word मे कैसे बदलते है और आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे की कैसे MS Word मे किसी नंबर को Text मे कैसे बदलते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढे।
Convert Number to Text in MS Word with Cardtext
किसी भी Number को Ms word मे text मे Convert करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
Step -1: सबसे पहले आप को ms word की file को open करना होगा। open होने के बाद आप किसी भी नंबर को उसमे लिख दे जिसे आप text में बदलना चाहते हो।
Step -2 : फिर उस नंबर को पूरा select कर लो।
Step -3: Select करने के बाद आप ctrl के साथ F9 बटन को press करिये। इससे आपका नंबर bracket {25000} के अंदर
बंद हो जायेगा।
{25000}
Step -4: अब आपको bracket open होने के साथ ही बराबर = का चिन्ह लगा देना है और नंबर में अंत में backslash चिन्ह लगा कर इसके साथ asterisk * का चिन्ह भी लगा देना है अब आपको इसमें एक code लिखना है CardText ।
{=25000*cardtext}
Step -5: अब आपका formula पूरा हो गया है अब है इसे apply करने की बारी इसे apply करने के लिए excel की तरह enter का बटन नहीं दबाते हैं। इसमें आपको apply करने के लिए formula में right का बटन click करना है और आपको update field का option दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे। या इसकी Shortcut Key F9 को प्रेस करे।
Step -6: ऐसा करते ही आपका number अपने आप text में बदल जाएगा। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
इस प्रकार आप कोई भी number को text में convert कर सकते हो मगर इसमें एक कमी है की हर टेक्स्ट small latter में ही
आता है.
इस को सही करने के लिए इसमें हम एक step को और जोड़ देते है जिससे पूरा टेक्स्ट sentence case मे बदल जाएगा जिसमे हर टेक्स्ट का पहला शब्द Capital और बाकि latter small बन जाते है इसके लिए इसी formula के आगे * caps को जोड़ दिया जाता है।
{=25000*cardtext*caps)
जिससे आपका पूरा शब्द sentence case मे बदल जाता है। जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
How to Recover Unsaved Word and Excel File in Hindi
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Ms Word मे किसी भी Number को Text मे Convert करना आ गया होगा।
इसे भी पढे
How to Use Text Wrapping Option in Microsoft Word in Hindi
How to Use and Change Line Spacing in Word [वर्ड में लाइन स्पेसिंग को कैसे सेट करे] – New!
What is Microsoft Office Button in Word and its use |जाने Office Button के क्या Use है?
What is the use of ruler in ms word in Hindi?
क्या अपको पता है- CV (Curriculum Vitae) क्या होती है? जॉब मे सबसे पहले इसे क्यो मांगा जाता है?
जाने कंप्यूटर में रखें फाइल या फोल्डर को कैसे करें लॉक | How to Lock Folder in PC Windows