Create a search box in excel using conditional formatting-
आप सभी ने मेरी पहले के पोस्ट मे पढ़ा की Conditional Formatting क्या होती है और आज की इस पोस्ट मे हम जानेंगे के एक्सेल मे Conditional Formatting की सहायता से हम अपना स्वयं का एक Search Box कैसे बना सकते है, तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढे।
How to Create Search Box in Excel Using Conditional Formatting in Hindi
Excel मे Conditional Formatting की help से search box बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :-
1. सबसे पहले उस पूरे डाटा को select करे जिसके लिए आपको Search Box बनाना है। जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
2. अब Home Tab मे Styles ऑप्शन के अंतर्गत दिये गए ConditionalFormatting ऑप्शन पर क्लिक करे तथा इसके अंतर्गत दिये New Rules ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. New Formatting Rules के अंतर्गत Use Formula to determine which cells to format option पर क्लिक करे।
4. अब फॉर्मूला बॉक्स के अंतर्गत = का चिन्ह लगाकर उस सेल पर क्लिक जहा डाटा का सर्च कंटैंट टाइप करना है जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है।
इसके बाद हमने पूरे डाटा को पहले से ही सेलेक्ट कर रखा है इसलिए पहली सेल पर क्लिक करेंगे और आगे तथा पीछे की ओर लगे $ के चिन्ह को माऊस की पोइंटर की हेल्प से रिमूव कर देंगे जैसा की स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है तथा अपनी
आवश्यकतानुसार format को सेट कर देंगे।
अब जैसे ही आप सर्च बॉक्स मे सर्च किए जाने वाले content को टाइप करेंगे पूरे डाटा मे से वह content अपने आप Highlight हो जाएगे।
इस प्रकार से हम कोई भी डाटा सर्च बॉक्स मे टाइप कर आसानी से सर्च कर सकते है।
अंत मे,
आशा है की पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद आपको एक्सेल मे अपना एक Search Box बनाना आ गया होगा।
इसे भी पढे