वर्ड में किसी सिंगल पेज के ओरिएंटेशन को कैसे बदले
How to change the Orientation of One Page in Word- Page के दो डायरेक्शन होते है Portrait and Landscape (Horizontal and Vertical). कई बार हमें वर्ड में कार्य करते समय एक ही फाइल के अन्दर कुछ पेज को Portrait में तथा कुछ पेज को Landscape में करने की आवश्यकता है, सामान्यता जब फाइल में हम पेज को Portrait या Landscape मोड में करते है तो फाइल के सभी पेज उसी एक ओरिएंटेशन में हो जाते है जबकि हमें कुछ पेज को अलग Portrait या Landscape मोड बदलना होता है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे हम एक फाइल के अन्दर पेज को अलग-अलग ओरिएंटेशन में बदल सकते है तो इसे समझने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े:-
How to Change the Orientation of One Page in Word
Step 1. सबसे पहले आप Ms Word में उसे फाइल को खोलें जिसमे आपको पेज के ओरिएंटेशन को बदलना है.
Step 2. अब Page Layout tab पर Click करें तथा इसके अंतर्गत दिए गए Breaks आप्शन क्लिक करे |
Step 3. Breaks पर Click करने के बाद इसके अंतर्गत दिए गए Next Page आप्शन पर Click करें |
Step 4. ऐसा करते ही आपकी फाइल में दो Page बन जाएँगे और फिर अपने Cursor को उस Page पर लाएँ जिसे आप Landscape करना चाहते हैं और फिर Orientation पर Click करें |
हम यहाँ उदाहरण के लिए पहले Page का आकर Portrait से Landscape में बदल रहें हैं |
Step 5. अब अंत में Landscape आप्शन पर Click करें |
Step 6. अब आप नीचे देख सकते हैं की पहले Page का आकर Portrait से Landscape में बदल गया है |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से MS Word में किसी भी Page के आकर को Portrait से Landscape में बदल सकते हैं |
What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi
3 Different Method to Rotate Text in Word in Hindi
How to Compare Two Ms Word File in Hindi
How to Create Table of Contents (Index) in Ms Word in Hindi
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की कैसे हम वर्ड में किसी सिंगल पेज के ओरिएंटेशन को बदल सकते है.
Also Read
How to Use Formula in MS Word Table in Hindi
How to Use Theme and Style option in Microsoft Word in Hindi
How to Write Math Equation in Ms Word in Hindi
How to remove all hyperlinks in word document at once in Hindi – New!
What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi