Become Our Member!

Edit Template

Become Our Member!

Edit Template

IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है?

आज की इस
पोस्ट मे आप पढेंगे की
 IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता हैतो इसे जानने के लिए पूरी पोस्ट को ध्यान से पढे एवं पोस्ट पसंद आने
पर
 Share और Subscribe जरूर करे ताकि मेरी आने
वाली सभी
 Post की Notification आप को मिलती रहे। 


IP Address क्या होता है

IP Address क्या होता है तथा यह कैसे काम करता है?

IP Address का पूरा नाम Internet Protocol Address होता है  और जैसा की इसके नाम
से पता चलता है की यह
 
Internet का Addressing
system 
होता है. Internet से communication इसी IP Address की सहायता से संभव होता है.  


Internet पर हम जब भी कोई Information को search engine के द्वारा access करते है तो वह Information हमें इसी IP
Address 
की सहायता से मिल पाती है,यह IP हमारे नेटवर्क कार्ड में कोडेड
किये होते है.

IP
address 
काम कैसे
करता है


IP address का प्रयोग करते हुए जब हम एक server से दूसरे server  पर या किसी computer पर सूचना भेजते है तो
यह तकनीक इस सूचना को टुकड़ो में विभक्त कर देती है जिसे पैकेट के नाम से जाना
जाता है तथा प्रत्येक पैकेट पर भेजने वाले का नाम तथा गंतव्य स्थल का नाम दिया
होता है जिससे आसानी से
  वह सूचना गंतव्य स्थल तक पहुंच जाती है.

IP Address के प्रकार

IP Address मुख्यता 4 प्रकार के होते है 

  1. Private IP
    Address 
  2. Public IP Address
  3. Static IP Address
  4. Dynamic IP
    Address 

Private IP Address


इस प्रकार के IP Address का इस्तेमाल अपने device को router और दूसरे device के साथ communicate करने के लिए किया जाता है, Private IP Address को manually
set 
किया जाता है या आपके router के द्वारा ही assign कर दिया जाता है. 

 

Public IP Address

इस प्रकार के  IP Address को Internet Service Provider के द्वारा assign किया जाता है,ये main IP Address होते  है जो आपके network में इस्तेमाल किया जाता है यह दुनिया भर के network device के साथ communicate करने के लिए होते.


Dynamic IP Address 

Dynamic IP Address उन Address को कहा जाता है
जो
 हमेशा बदलते रहते है तथा हम जब भी अपने computer
से 
Internet access करते है तो हमारे ISP के द्वारा इन्हें assign  कर दिया जाता है. 


Static IP Address

Static IP Address उन Address को कहा जाता है जो कभी
बदलते नहीं है.

 

Version of IP Address

IP Adress के दो version है जो इस प्रकार है 

IPv4 

यह IP का चौथा version है जो mobile से communication के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह केवल 4 billion IP addresses को support करता है  इसका मतलब यह केवल 4 billion devices को address प्रदान कर सकता है, इसका example 192.169.0.1 यह है. 

 

IPv6 

जैसे-जैसे communication के devices बढे वैसे-वैसे ही IP Address की कमी महसूस होने
लगी क्योकि
 network
device 
जैसे Mobile ,Computer आदि को communicate करने के लिए इन IP Address की जरुरत होती है इसी समस्या को दूर करने के लिए IPv4 के नए version IPv6 को बनाया गया.

 

IPv6 बनाने का मकसद यही था
की
 Future में कभी भी IP Address की कमी न हो. इसके अलावा यह IPv4 की तुलना में ज्यादा secure है.


IP
Address में अंको की संख्या कितनी होती है? 

IP
Address
में अंको की संख्या
32 बिट नुमेरिक होती है जो की 4 नंबर से बनी होती है और डॉट के द्वारा सेपरेट रहती है.


मेरा
IP Address क्या है कैसे जाने?

आईपी
एड्रेस जानने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र ओपन करे और उस पर
सिर्फ
what is my ip या what is my
ip address
सर्च करे और यह आपका पब्लिक आईपी
एड्रेस बता देगा

 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद IP Address क्या है तथा यह कैसे काम करता हैइससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित
कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.
 

यह भी पढ़े

Facebook Account को Permanent Delete कैसे करते है?

Google Meet क्या है, यह कैसे काम करता है तथा इसे कैसे Download करे?

Search Engine क्या है तथा यह कैसे काम करता है ?

Server क्या होता है तथा server down किसे कहते है? – New!

Website किसे कहते है तथा Static और Dynamic Webpage में क्या अंतर है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Blog

This Website Blog related to Computer Basic/Advance Knowledge in Hindi Written by Rajesh Sir (20+ Years Teaching Experience of Computer)

Most Recent Posts

  • All Posts
  • Certificate Courses
  • Computer Courses
  • Diploma
  • Education
  • Google Sheet
  • Govt Exams Preparation
  • Typing [ट्यपिंग]
  • Uncategorized
  • UP Sarkari Job
  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [GK]
  • आनलाइन अर्निंग साइट [Online Earning Sits]
  • इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • एक्सेल मैक्रो
  • एम एस वर्ड [MS Word]
  • एस एस एक्से्ल [Excel]
  • कंप्यूटर बुक्स [Computer Books]
  • कम्प्यूटर हार्डवेयर ज्ञान [Computer Hardware]
  • कोरल ड्रा [Corel Draw]
  • गूगल ड्राइव [Google Drive]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]
  • टेक्नोलॉजी [Technology]इंटरनेट ज्ञान [Internet]
  • टैली [Tally]
  • डाउनलोड [Download]
  • डिजीटल मार्केटिंग ज्ञान [Digital Marketing]
  • पावर पाइंट [Power Point]
  • फॉटोशॉप [Photoshop]
  • बेसिक ज्ञान [Basic Knowledge]
  • लिब्रा आफिस [Libre Office]
  • सी.सी.सी. महत्वपूर्ण नोटस [CCC Notes]
Play Video

Category

Tags

Excellent Computer is Best Computer Training Center for Learn Job Oriented/ Professional Computer Courses in Online and Offline. 

About Us

How It Works

Accessibility

Support

FAQs

Privacy Policy

Career

Download Our App