Cover Page – का मतलब होता है बुक या डॉक्यूमेंट का पहला कलर पेज जिस पर उस डॉक्यूमेंट का नाम तथा उसके अंदर दिए जाने वाले कंटेंट की समरी, लेखक का नाम, प्रकाशन की तारीख आदि दी हो,
Microsoft word, Office package का एक सबसे महत्वपूर्ण Application software है जिसके अन्दर हम letter, application resume, यहाँ तक की बुक आदि भी टाइप कर सकते है |
जब हम Word में बहुत ज्यादा page का document लिखते हैं या फिर कोई book लिखते हैं तो उसके लिए हमें एक cover page बनाने की आवश्यकता होती है ताकि हम अपने बुक या डॉक्यूमेंट को कोई का नाम, लेखक का नाम उस cover page में दे सकें|
तो इसके लिए हम उस डॉक्यूमेंट का एक कवर पेज डिजाईन करते है, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कवर पेज बनाने की लिए पहले से ही बहुत सारे predefine कवर पेज दिए गए है जिन्हें हम अपने डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल कर कवर पेज बना सकते है,
तो आज की इस पोस्ट में हम पढेंगे की कैसे हम वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट का कवर पेज डिजाईन कर सकते है.
Table of Contents
ToggleWhat is Cover Page
किसी भी बुक या डॉक्यूमेंट का पहला कलर पेज जिस पर उस बुक का नाम, बुक से सम्बंधित समरी, लेखक का नाम, कंपनी का नाम, प्रकाशन की तिथि, स्थान और समय इत्यादि दिया गया हो कवर पेज कहलाता है.
What is Bookmark in Ms Word and its use in Hindi – New!
Microsoft Word में cover page का इस्तेमाल कैसे करें?
MS Word में आपको ढेर सारे पहले से बने बनाये cover page के design मिल जायेंगे जिसे आप अपने document में इस्तेमाल कर सकते हैं|
कवर पेज को अपने डॉक्यूमेंट में लगाने के स्टेप्स नीचे दिए गए है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट में कवर पेज लगा सकते है:-
1. सबसे पहले MS Word Application में उस डॉक्यूमेंट को खोले जिसमे आपको कवर पेज लगाना है.
2. इसके बाद Insert tab पर click करें|
3. Insert tab में सबसे शुरू में दिए गए option Cover page पर click करे|
4. आप जैसे ही cover page पर click करेंगे तो आपके सामने एक drop down menu open होगा जिसमें आपको ढेर सारे cover page show होंगे जिसमें से आप अपने मनपसंद किसी भी एक कवर पेज को select करे |
5. सेलेक्ट करते ही वह कवर पेज आपके डॉक्यूमेंट में सबसे पहले पेज पर इन्सर्ट हो जाता है.
6. अब इस कवर पेज में आप अपने book का या document का title और description इत्यादि लिख सकते हैं|
इस प्रकार से आप वर्ड में कवर पेज का इस्तेमाल कर सकते है.
How to Remove Cover Page in Word File
कवर पेज को हटाने के लिए आप एक बार फिर से इन्सर्ट टैब में दिए गए कवर पेज पर क्लिक करे तथा इसमें सबसे नीचे की ओर दिए गए Current Remove Cover Page पर क्लिक करे ऐसा करते ही आपके डॉक्यूमेंट में लगा हुआ कवर पेज फाइल से हट जाता है.
What is Signature Line and its Use in Ms Word and Excel in Hindi – New!
3 Simple Ways to Delete Blank Pages in a Word document in Hindi
Difference Between Cut and Delete | कट और डिलीट के बीच में क्या अंतर है
How to Enable Insert Object Option in Excel with Example in Hindi – New!
अंत में
आशा है की पूरी पोस्ट पढने के बाद आपको Ms Word में Cover Page Design करना आ गया होगा.
How to Insert a Checkbox in Word in Hindi
How to Insert, Use Symbols and Special Characters in MS Word in Hindi – New!
How to Print Word Document with Background Color